Hindi, asked by kundannaruka, 9 months ago

यमुना नदी और एक बालक के बीच संवाद लिखिए।

Answers

Answered by lokeshsuryawanshi200
2

Explanation:

नदियों ने कहा- देवता ने खोली है हमारी राह/मुक्त किया है उसने हम दोनों बहनों को/और हम बढ़ती जा रही हैं आगे/कोई रोक नहीं है/फिर यह ऋषि क्यों सम्मुख है आ खड़ा हमारे?

विश्वामित्र ने कहा- मैं एक बालक/झुकता हूँ तुम दोनों के सम्मुख/मैं माँग रहा हूँ अभय तुम्हीं से ओ उफनाती नदियों!/क्षण भर को तुम दोनों हो जाओ स्थिर।

नदियाँ- वज्रबाहु इन्द्र ने वृत्र को कर के चकनाचूर/खोल दिए हैं हम दोनों के बंधन/देव सविता ने अपनी किरणों के हाथों में हमें भरकर/बढ़ा दिया है आगे इस पथ पर/इसलिए बेरोक बढ़ी जा रही हैं हम/और हमें जाना है फिर उद्गम तक।

विश्वामित्र- ओ निदयों, मैं क्या प्रशंसा करूँ इन्द्र की ?/उसने करके वज्र के प्रहार/अहि असुर को कर दिया छार-छार/खोल दिए फिर पानी के बंद द्वार/जल की धाराओं से धरती को कर डाला आप्लावित।

नदियाँ- हे ऋषि स्वीकार करो नमन हमारा/युग-युग तक गूँजे यह स्तोत्र तुम्हारा/जो तुमने आज यहाँ उचारा/इसे कभी तुम भूल न जाना/देवों की स्तुति में अपनी वाणी की/ ऐसे ही धार बहाना/कहते रहना कथा हमारी/और न कभी हमें सताना।

विश्वामित्र- सुनो नदियों, सुनो तुम बहनों, सतलज और विपाशा!/मैं आया हूँ पास तुम्हारे/इस रथ पर बैठा बड़ी दूर से/तुम कुछ नीचे झुक जाओ/रोक लो अपना यह उफान/मेरे रथ के पहिए की/धुरी बनी रहे जिससे ऊपर/जल के तल पर।

नदियाँ- ओ स्तुतिगायक, सुने हमने ये वचन तुम्हारे/तुम चले आ रहे हो बड़ी दूर से/तुम्हारे लिए झुकती है हम दोनों नीचे और नीचे/जैसे माँ झुकती है अपने नन्हे शिशु के आगे/झुक जाती है जैसे स्त्री/एक पुरूष के आगे।

विश्वामित्र- ओ नदियों! कितनी मंगलमय है बुद्धि तुम्हारी/जैसे तुमने उघाड़ दिए हैं आज/लहरों के ये द्वार/ऐसे ही झुका लिया करना अपनी धार/जब-जब हम पास तुम्हारे आएं/युगों-युगों तक हम भारतवंश की संतानें/यों ही करती रहें पार/तुम दोनों पावन नदियों को/हम समृद्धि के लिए जाते रहेंगे उस पार/सींचती रहें ये नदियाँ इसी तरह खेत हमारे/करती रहें धरा को ये समृद्धिमय/और मेरे रथ की धुरी बनी रहे लहरों के ऊपर यों ही।

Similar questions