Hindi, asked by Taaj7111, 9 months ago

यशोधर बाबू के बारे में आपकी क्या धारणा बनती है? दिए गए तीन कथनों में से आप जिसके समर्थन में है, अपने अनुभवों और सोच के आधार पर उसके लिए तर्क दीजिए -

(क) यशोधर बाबू के विचार पूरी तरह से पुराने हैं और वे सहानुभूति के पात्र नहीं हैं।

(ख) यशोधर बाबू में एक तरह का द्वंद्व है जिसके कारण नया उन्हें कभी - कभी खींचता तो है पर पुराना छोड़ता नहीं।

(ग) यशोधर बाबू एक आदर्श व्यक्तित्व है और नई पीढ़ी द्वारा उनके विचारों का अपनाना ही उचित है।

Answers

Answered by namanyadav00795
7

(ख) यशोधर बाबू में एक तरह का द्वंद्व है जिसके कारण नया उन्हें कभी - कभी खींचता तो है पर पुराना छोड़ता नहीं।

यशोधर बाबू सिद्धांतों और मूल्यों के साथ अपना जीवन बिताने का प्रयास करते हैं। उनका दफ्तरी जीवन भी सिद्धांतवादी है | उनके जीवन पर किशनदा जैसे सामाजिक व्यक्ति का बहुत अधिक प्रभाव है |

साथ ही उन्हें व्यावहारिक पक्ष भी अच्छी तरह मालूम है | उनकी संतान और आस-पास के लोग नये जमाने के साथ चलने वाले लोग हैं। उन्हें अपने बेटो का आगे बढ़ना भीतर ही भीतर अच्छा लगता है। इस तरह वह नयेपन को स्वीकार करते हैं।

सिद्धांत और व्यवहार के इस द्वन्द्व में यशोधर बाबू कुछ भी निर्णय लेने में असमर्थ हैं | अपनी सोच और आदर्शो के प्रति उन्हें खुद संशय है।

More Question:

हाय, वह अवधूत आज कहाँ है! ऐसा कहकर लेखक ने आत्मबल पर देह - बल के वर्चस्व की वर्तमान सभ्यता के संकट की ओर संकेत किया है। कैसे ?

https://brainly.in/question/15411519

धर्म के विषय में कबीर का क्या दृष्टिकोण था?

https://brainly.in/question/15447317

Similar questions