Hindi, asked by sudhanvalm9080, 9 months ago

कविता के प्रति लगाव से पहले और उसके बाद अकेलेपन के प्रति लेखक की धारणा में क्या बदलाव आया ?

Answers

Answered by gauravarduino
0

Explanation:

(ख) चाँद सिंह पहलवान से कुश्ती जीतने के बाद पहलवान लुट्टन ... अथवा कविता के प्रति लगाव से पहले उसे अकेलापन बहुत ... यहाँ से लेखक की धारणा में बदलाव आया।

Answered by bhatiamona
8

कविता के प्रति लगाव से पहले और उसके बाद अकेलेपन के प्रति लेखक की धारणा में क्या बदलाव

जब लेखक को कविता से लगाव नहीं था, तो वह खेतों में काम करते समय या जानवर आदि को चराने ले जाते समय तथा अन्य दैनिक कार्य करते समय अकेलापन महसूस करता था। लेकिन कविता के प्रति लगाव उत्पन्न होने के बाद वो खेतों में पानी देते समय या खेतों अन्य कार्य करते समय का जानवरों को चराते समय तथा अन्य दैनिक कार्य करते समय कविता की तुकबंदी में खोया रहता था।

अब उसे अपना अकेलापन अच्छा लगने लगा था। उपरोक्त कार्य करते समय या अकेलेपन में वो कविता पाठ या कविता की रचना में खोया रहता, अपनी कविता पर अभिनय करता, नृत्य करता। कविता में रुचि जागने के बाद उसकी मानसिकता में परिवर्तन आ गया था। अब उसे अकेलापन से कोई ऊब नहीं होती थी और वह अकेलेपन का आनंद लेने लगा। अब उसे अकेला रहना अच्छा लगने लगा।

Similar questions