Hindi, asked by ajayahairwal3, 2 months ago

यदि आप हामिद की जगह होते तो आप उन पैसों का क्या उपयोग करते?​

Answers

Answered by Manishgreatboy
39

अगर मैं हमीद होता तो गरीबों को पैसे देता ताकि वह उन पैसों का सही उपयोग करके अपने परिवार का धारण पोषण करता

यदि का आंसर अच्छी लगी हो तो मुझे फॉलो करें और मेरे आंसर को ब्रेन लिस्ट करें।।।

धन्यवाद दोस्तों

मिलते हैं अगले क्वेश्चन के साथ

Answered by crkavya123
0

Answer:

अगर हम हामिद की जगह होते तो पैसे कैसे खर्च होते, इसकी दो संभावनाएँ थीं।

  • अगर हम हामिद की तरह समझदार और समझदार होते तो उस पैसे को किसी व्यावहारिक चीज़ पर खर्च करते। ताकि निधियों का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जा सके।
  • अगर हम सामान्य बच्चे होते, तो शायद हम उस पैसे का इस्तेमाल मेले में खिलौने, खाना और पेय पदार्थ खरीदने में करते।

Explanation:

यदि आप हामिद होते, तो आप किस प्रकार की कार्रवाई करते?

अगर हम हामिद की जगह होते तो हम भी वही करते। हामिद ने अपनी दादी को अतिरिक्त तवज्जो देकर हमदर्दी दिखाई। उन्होंने अपनी सहानुभूति का प्रदर्शन किया। यह हमारा दायित्व है कि हम उनके लिए बलिदान करें जो हमारे बुजुर्ग हैं और जिन्होंने हमारे लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। इस प्रकार हामिद ने अपनी दादी की निःस्वार्थता के लिए उनकी प्रशंसा में कुछ देने का विचार किया। हामिद की तरह, अगर हम उसकी जगह होते तो अपने माता-पिता या दादा-दादी के प्रति दया दिखाने का प्रयास करते।

प्रत्येक बच्चे और वयस्क का उत्तरदायित्व है कि वे बड़ों के सर्वोत्तम हित के लिए विचार करें, उनका सम्मान करें और कार्य करें।

कुछ और जानें...

https://brainly.in/question/33843808

https://brainly.in/question/24437279

#SPJ2

Similar questions