Science, asked by maahira17, 1 year ago

यदि आपके गाँव अथवा शहर में चक्रवात आ जाए, तो आप अपने पडोसियों की सहायता कैसे करेंगे?

Answers

Answered by nikitasingh79
33

Answer:

यदि गाँव अथवा शहर में चक्रवात आ जाए, तो हम अपने पडोसियों की सहायता निम्न प्रकार करेंगे :  

(1) एक बार चेतावनी जारी होने के बाद हमें उनको चक्रवात आश्रय में ले जाना चाहिए क्योंकि वे चक्रवात प्रतिरोधी इमारतें हैं।

(2) चक्रवातों के दौरान अवांछनीय पदार्थों से दूषित होने के कारण स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास करें।

(3) घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना।  

(4) समान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (पवन, तूफान के चक्रवात) के सभी प्रश्न उत्तर :

https://brainly.in/question/13224624#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

आप एक भवन खरीदना चाहते हैं। क्या आप ऐसा भवन खरीदना चाहेंगे, जिसमें खिड़कियाँ हों लेकिन रोशनदान न हों? अपने उत्तर का कारण समझाइए।

https://brainly.in/question/13225195#

 

समझाइए कि कपडे के बेैनरों ओर धातु की चादर से बने विज्ञापन-पट्टों में छिद्र क्यों किए जाते हैं।

https://brainly.in/question/13226416#

Answered by SweetCandy10
18

Answer:-

यदि गाँव अथवा शहर में चक्रवात आ जाए, तो हम अपने पडोसियों की सहायता निम्न प्रकार करेंगे :  

(1) एक बार चेतावनी जारी होने के बाद हमें उनको चक्रवात आश्रय में ले जाना चाहिए क्योंकि वे चक्रवात प्रतिरोधी इमारतें हैं।

(2) चक्रवातों के दौरान अवांछनीय पदार्थों से दूषित होने के कारण स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास करें।

(3) घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना।  

(4) समान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना।

Hope it's help you❤️

Similar questions