यदि किसी कोशिका का संगठन किसी भौतिक अथवा रासायनिक प्रभाव के कारण नष्ट हो जाता है, तो क्या होगा?
Answers
Answered by
48
उत्तर :
यदि किसी कोशिका का संगठन किसी भौतिक अथवा रासायनिक प्रभाव के कारण नष्ट हो जाता है, तो कोशिका का अपशिष्ट निपटाने वाला तंत्र लाइसोसोम (lysosomes) फट जाते हैं और एंजाइम अपने ही कोशिकाओं को पाचित कर देते हैं या नष्ट कर देते हैं।
कोशिका में उपस्थित कोशिका अंगों की सहायता से कुछ विशिष्ट कार्य जैसे श्वसन, पोषण, जनन, वृद्धि तथा अपशिष्ट पदार्थों का उत्सर्जन अथवा प्रोटीन का बनना आदि कार्य संभव नहीं हो पाते हैं और कोशिका कुछ समय बाद नष्ट हो जाएगी या मर जाएगी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Similar questions