Hindi, asked by t3as3hmishaliRajDu, 1 year ago

यदि मैं शिक्षा मंत्री होता पर अनुच्छेद

Answers

Answered by VidhuJain
68
यदि मैं शिक्षा मंत्री होता 
यदि मैं भारत का शिक्षा मंत्री होता तो पाठ्यक्रम का गठन इस प्रकार करता जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण चहुँमुखी विकास हो । मैं खेलों को पाठ्यक्रम में सम्मिलित करता । खेल व्यायाम का ही एक रूप हैं । खेलों से बच्चों में आपसी सद्भावना व सहिष्णुता का विकास होता है । शिक्षा ऐसी हो जो विद्यार्थी को आगे चलकर आजीविका चलाने में सहायता करे । कौशल विकास के विषयों को मैं अवश्य ही पाठ्यक्रम में शामिल करता जिससे विद्यार्थी अपनी रुचि अनुसार अपने भविष्य की दिशा का निर्धारण कर सकें। शिक्षा केवल मात्र परीक्षा केंद्रित न हो कर संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास की दिशा में कार्य करे । यदि मैं शिक्षा मंत्री होता तो यही बदलाव पाठ्यक्रम में करता ।
Similar questions