Science, asked by chicagosingless6330, 11 months ago

यदि प्लैज्मा झिल्ली फट जाए अथवा टूट जाए तो क्या होगा ?

Answers

Answered by sowmyasony
10

यदि प्लेजमा झिल्ली फट जाए अथवा टूट जाए तो :

1.कोशिका से सारे महत्वपूर्ण पदार्थ बाहर आ जाएंगे , क्योंकि प्लाज्मा झिल्ली वर्णात्मक पारगम्य झिल्ली(selectively permeable membrane) की तरह कार्य करती है।

2.कोशिका द्रव तथा बाह्य वातावरण में कोई अंतर नहीं रह जाएगा।

3.कोशिका अपने सामान्य आकार में नहीं रहेगी।

4.कोशिकांग लाइसोसोम (lysosomes) फट जाएंगे और एंजाइम अपने ही कोशिकाओं को खा जाएंगे। ऐसे में कोशिका का जीवित करना मुश्किल हो जाएगा।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Similar questions