zindagi aur jonk by amarkant ka bhavarth class 10
Answers
Answer:
अमरकांत की इस कहानी में बताया गया है कि कैसे विषम परिस्थितियों में भी इंसान की जिजीविषा उसे जीवित रखती है। कहानी में ये भी दर्शाया गया है कि कैसे अफवाह लोगो के रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन चुकी है। लोग बातों में अपनी कल्पना के बीज बो - कर नए - नए आयाम बना लेते है जिनका सच से कोई वास्ता नहीं रहता है ।
अमरकांत की इस कहानी के पात्र रजुआ के विषय में लेखक स्वयं समझ नहीं पाते हैं कि जिंदगी से जोंक की तरह वह लिपटा है या फिर खुद जिंदगी। वह जिंदगी का खून चूस रहा था या जिंदगी उसका? अपनी जिंदगी की जीने की प्रबल इच्छा के कारण ही रजुआ जैसा उपेक्षित पात्र कहानी में 'मुख्य पात्र` के रूप में सामने आया है ।
अमरकांत की यह कहानी बहुत प्रसिद्ध हुई। आर्थिक अभाव के कारण कोई व्यक्ति कितना टूटता है इसे 'जिंदगी और जोंक` के 'रजुआ` के माध्यम से समझा जा सकता हैं।