Physics, asked by theboss725, 11 months ago

1.5 cm त्रिज्या का एक इस्पात का केबिल भार उठाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यदि इस्पात के लिए अधिकतम अनुज्ञेय प्रतिबल 10^{8} N m^{-2} है तो उस अधिकतम भार की गणना कीजिए जिसे केबिल उठा सकता है।

Answers

Answered by kaashifhaider
0

वह अधिकतम भार जिसे केबिल उठा सकता है 7.065 × 10⁴ N है।

Explanation:

  • त्रिज्या r = 1.5cm = 1.5 × 10^-2 m
  • इस्पात का केबिल  के किनारे का क्षेत्रफल  A = πr² = 3.14 × (1.5×10^-2)² m²
  • = 3.14 × 2.25 × 10^-4 m²= 7.065 × 10^-4 m²
  • अभिकतम प्रतिबल = 10^8 N/m²
  • अधिकतम भार= केबिल  के किनारे का क्षेत्रफल× अभिकतम प्रतिबल
  • = 10^8 × 7.065 × 10^-4 = 7.065 × 10⁴ N
  • वह अधिकतम भार जिसे केबिल उठा सकता है  7.065 × 10⁴ N है।

15 kg द्रव्यमान �ी एक दृढ़ पट्टी को तीन तारों, जिनमें प्रत्येक की लंबाई 2 m है, से सममित लटकाया गया है। सिरों के दोनों तार ताँबे के हैं तथा बीच वाला लोहे का है। तारों के व्यासों के अनुपात निकालिए, प्रत्येक पर तनाव उतना ही रहना चाहिए।

https://brainly.in/question/15943904

Similar questions