[10]
(क) निम्नलिखित पंक्तियों को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
पर दुर्जन तो झगड़ा करना चाहता था। वह भला कहाँ मानने वाला था। उसने
सुबोध के खेत में जाने वाली पानी की नाली तोड़ दी। पानी खेत की फसलों
में न पहुँचकर बाहर बहने लगा। सुबोध ने यह देखा तो चुपचाप नाली बाँध दी।
पहले
की तरह इस बार भी उसने न तो दुर्जन से इस बारे में कुछ कहा और न
किसी से कोई चर्चा की। इसी प्रकार दुर्जन किसी-न-किसी तरह सुबोध को बराबर
हानि पहुँचाता रहा, परंतु सुबोध ने एक बार भी उसे लड़ने का कोई मौका नहीं
दिया। आमों के मौसम में सुबोध ने गाँव में सभी के यहाँ आम भिजवाए लेकि
दुर्जन ने आम लेने से इनकार कर दिया। वर्षा ऋतु आ गई।
2
1. दुर्जन ने झगड़ा करने के लिए क्या किया?
can you answer?????
Answers
Answered by
0
Answer:
plz give me brainlist plz plz plz plz plz plz plz plz
Attachments:
Answered by
1
Answer:
what r u saying u mean i m lying
cant a foreigner be on brainly
but i m marathi but i live in else country
Similar questions