Hindi, asked by joshisunita442, 10 months ago

12. क्या आपको लगता है कि यह कहानी आजादी की लड़ाई की ओर भी संकेत करते है​

Answers

Answered by trepansingh25
24

Answer:

yes

Explanation:

इस कहानी में लेखक ने हीरा-मोती को दूसरे की कैद से स्वयं को मुक्त करने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाया है। हीरा मोती अपने बल से गया के घर से रस्सी तोड़कर अपने घर आ जाते हैं। दूसरी बात अनेक मुसीबतें सहन करते हुए भी गया के खेतों में काम नहीं करते और छोटी बच्ची की सहायता से आजाद हो जाते हैं। आखिर में कांजीहौस से अन्य जानवरों को आजाद कराते हैं तथा स्वयं दंड पाकर भी दढ़ियल के चंगुल से छूटकर अपने घर वापस आ जाते हैं। इस प्रकार यह कहानी भारत की आज़ादी की लड़ाई की ओर भी इशारा करती है कि किस प्रकार हम भारतवासियों ने अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए आखिर में आजादी प्राप्त की है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा

Similar questions