Hindi, asked by naseemanaseema109, 7 months ago

150

words
नदी किनारे बरसात में geeर जाना rachnatmak lekhan​

Answers

Answered by carenrao2002
4

Answer:

                                     नदी किनारे बरसात में घिर जाना

नदी के किनारे पहुँचकर हमने दोनों साइकिलें एक जंजीर में बाधकर ताला लगा दिया और एक पड़े को बताकर हम घाट पर आ गए । वे नदी में किल्लोल कर रहे थे । कुछ लोग गहरे में तैर रहे थे और जो लोग तैरना नहीं जानते थे, वे किनारे ही पानी में डुबकियाँ लगा रहे थे और एक-दूसरे पर पानी के छींटे मार-मार हंस-खेल रहे थे Iमैं और मेरी सहेली कल शाम नदी किनारे गए थे I वहां जाकर हमने साइकिल चलाई और दोनों नंगे पैर किनारे के पास गीली रेत में चले I हमें वहां बहुत अच्छा लगा I वहां हमारे अलावा और भी बहुत लोग थे जो कि वहां पर घूमने आए थे I उनके बच्चे आपस में गेंद के साथ खेल रहे थे I नदी किनारे नारियल पानी वाले ने नारियल पानी की दुकान लगा रखी थी I वहां आसपास में भी काफी दुकाने थी जो कुछ कुछ सामान जैसे बालियां आदि बेच रहे थी I लोग नदी के किनारे आपस में बात करते हुए घूम रहे थे I नदी किनारे बैठ कर हमने सूर्य छिपता देखा I हमारा कल का दिन नदी किनारे बहुत अच्छा गुजरा I

Explanation:

I HOPE IT HELPFUL

Answered by bakshitashu
2

Answer:

सबसे अधिक सौंदर्य का कोई वातावरण अगर मुझसे कोई पूछे तो में कहूंगी ,शांत वातावरण में प्रकृति की रचना को निहारना । आज शाम भी कुछ यही सौंदर्य मेने देखा में शाम को नदी किनारे गई वहाँ मेने मेरा वक्त गुज़ारा आनंद की अनुभूति की साथ ही वहाँ के आस पास की हुई गतिविधियों का लुफ्त उठाया । पास में बच्चो को हस्ते मुस्कुराते देखा ।लोगो को अपनी तकलीफो को भूल अपनो के साथ समय बिताते देखा । काफी कुछ प्रकृति ने बेहद सुंदर ढंग से रचित किया है उन्हें देख इस प्राकृतिक कला के कलाकार को धन्यवाद देते हुए मेने उनकी इस रचना के लिए उन्हें सम्मान की नजर से मेरी नजरो में सर्वप्रथम स्थान दे दिया।

मौसम बेहद सुहाना था साथ ही पास में एक भुट्टे की गुमठी थी जहाँ लोग बारिश के साथ भुट्टे का आनंद ले रहे थे । मेने भी बारिश के साथ स्वाद का लुफ्त उठाया । तत्पश्चात मौसम थोड़ा बिगड़ने लगा तूफानी हवा के साथ नदी का बहाव बढ़ गया ; जिसके कारण अधिक वर्षा हुई और में भीग गई । घर जैसे तैसे पोहोचना संभव हुआ । घर आकर मुझे हल्की सर्दी और जुखाम हुआ जो बारिश में घिर जाने का परिणाम मुझे मिला । इन सब के बीच मुझे जो आनंद और स्मृतियों का साथ मिला वो मेरे जेहन में एक अमिट छाप छोड़ गया । मुझे यह बारिश में घिर जाना हर बारिश में याद आएगा ।

I hope it will be helpful .

Similar questions