2.
अल्प विराम और अर्द्ध विराम में क्या अंतर है? उदाहरण सहित समझाइए।
Answers
Answered by
8
✬ उत्तर ✬
➨ अल्पविराम ( , ) जब वाक्य के मध्य में थोड़े कम समय के लिए रुका जाता है तब हम अल्पविराम का प्रयोग करते हैं। इसका प्रयोग मुख्तयः निम्नाकित स्थितियों में किया जाता है -
- 1.) एक ही प्रकार के बहुत से शब्द होने पर प्रत्येक शब्द के बाद अल्पविराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है। जैसे - दिल्ली , मुम्बई , कोलकाता , चेन्नई , पुणे और कानपुर भारत के बड़े शहर हैं।
- 2.) वाक्य के प्रारम्भ में आने वाले हाँ , नही के बाद। जैसे - हाँ , तुम्हारी बात गलत है। नहीं , वह गा रहा है।
- 3.) पत्र के सम्बोधन के बाद । जैसे - महोदय , प्रिय , पूज्य बापूजी , प्रियमित्र आदि।
___________________________
➨ अर्धविराम ( ; ) जब कभी पूर्णविराम की तुलना में वाक्य में थोड़ी कम अवधि के लिए रुका जाता है , वहाँ अर्धविराम चिंह का प्रयोग किया जाता है। इसका प्रयोग निम्लिखित स्थितियों में होता है -
- 1.) समनाधिकरण वाले वाक्यों में किसी मुख्य भाव पर बल देने के लिए। जैसे - सोहन स्कूल से सीधा घर पहुचा ; हाथ मुँह धोकर उसने भोजन किया और फिर घूमने चला गया।
- 2.) मिश्र तथा संयुक्त वाक्यों में विपरीत अर्थ प्रकट करने के लिए उपवाक्यों के बीच। जैसे - दिन बिता ; शाम हुई ; रात आयी और फिर आकाश में तारे चमकने लगे।
___________________________
Similar questions