Hindi, asked by lucky5581, 11 months ago


4. 'अरे, नदी हमारी होती तो अब तक केवल रिकॉर्ड में दिखाई देती। वास्तविकता में पेड़ों की तरह कब
की साफ़ हो गई होती।'-कथन का अर्थ समझाइए।

Answers

Answered by ashlynnmoses16
3

Answer:

It means that someone took the property in which river also comes. then someone is saying that if it was it was ours then we would keep it so neat and clean. And we would come in record . They cutted the tree and they would cut the supply of water too.

Answered by dcharan1150
12

कथन का अर्थ बताइए।

Explanation:

यहाँ पर उक्ति को बेहतर तरीके से समझने की जरूरत है। कहने का तात्पर्य ये हैं की, अगर कोई नदी किसी इंसान को व्यक्तिगत तौर मिल जाती है तो वो उस नदी की इतनी दुरुपयोग करता की, वो नदी अपनी वास्तविकता ही हारा बैठती।

आज जैसे हम पेड़ों को काट कर अपने स्वार्थ के वहाँ पर बिल्डिंग बना रहें हैं, ठीक इसी तरह अगर इंसानों को नदी भी दी जाती तो शायद उसे भी वे नष्ट करके उस पर भी कुछ बना लेते है। इसलिए उक्ति में कहा गया हैं की, अगर नदी उनकी होती तो उसकी वास्तविकता सिर्फ रिकार्ड में मौजूद होती असल में नहीं।

Similar questions