Hindi, asked by rajreenadiamond, 1 year ago

5 muhavare related to mouth with meanings.

Answers

Answered by UsmanSant
0

5 मुहावरे जो मुंह से संबंधित हैं।

  • मुंह उतरना — उदास होना।
  • उदाहरण— कल रात से ही मोहन का मुंह उतरा हुआ है इसकी वजह से वह दिन भर घर से बाहर नही गया।
  • मुंह की खाना — हारना ।
  • उदाहरण— पाकिस्तान को विश्वकप में कई बार भारत के हाथों से मुंह से मुंह की खानी पड़ी है।
  • मुंह तोड़ जवाब देना — कड़ा जवाब देना।
  • उदाहरण — हल्दीघाटी के युद्ध में मुगलों की विशाल सेना को महाराणा प्रताप की सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया।
  • मुंह छिपाना — लज्जित होना।
  • उदाहरण — उसकी चोरी पकड़ी जाने पर वह हर जगह मुंह छिपाते फिर रहा है।
  • मुंह पर कालिख पोतना — बेज्जत होना।
  • उदाहरण— उसकी करतूतों के वजह से उसके पूरे परिवार के मुंह पर कालिख पुत गई है।
  • मुंह बंद करना — चुप कर देना।
  • उदाहरण — यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर के अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद करा दिया।

#SPJ2

Similar questions