Math, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

आफ़ताब अपनी पुत्री से कहता है, ‘सात वर्ष पूर्व मैं तुमसे सात गुनी आयु का था। अब से 3 वर्ष बाद मैं तुमसे केवल तीन गुनी आयु का रह जाऊँगा।’ (क्या यह मनोरंजक है?) इस स्थिति को बीजगणितीय एवं ग्राफीय रूपों में व्यक्त कीजिए।

Answers

Answered by abhi178
69
आफताब अपनी पुत्री से कहता है, सात वर्ष पूर्व मैं तुमसे सात गुनी आयु का था। अब से 3 वर्ष बाद मैं तुमसे केवल तीन गुनी आयु का रह जाऊँगा।

अब, माना कि, आफ़ताब की पुत्री की आयु = y
आफ़ताब की आयु = x

सात वर्ष पूर्व,
x - 7 = 7(y - 7)
x - 7 = 7y - 49
x = 7y - 42 .............(1)

तीन वर्ष बाद,
x + 3 = 3(y + 3)
x + 3 = 3y + 9
x = 3y + 6 .................(2)

समीकरण (१) और (२) को हल करने पर,
7y - 42 = 3y + 6
4y = 48
y = 12 , समीकरण (१) में रखने पर,
x = 84 - 42 = 42

अतः, आफ़ताब की आयु = ४२ वर्ष
उसकी पुत्री की आयु = १२ वर्ष
Attachments:
Similar questions