आपके मित्र के पिता जी सीमा पर शहीद हो जाने का समाचार प्राप्त होने पर अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए मित्र को संवेदना पत्र लिखिए।
Answers
मित्र को संवेदना पत्र
Explanation:
बी 12/2
जनकपुरी
नई दिल्ली - 110025
प्रिय मित्र राघव,
मुझे आज ही समाचार मिला कि तुम्हारे पिताजी हमारे देश कि रक्षा करते हुए शहीद हो गए। हालांकि ये बहुत दुःखद समाचार है लेकिन मैं तुम्हे केवल इतना ही कहना चाहूंगा कि वे एक योद्धा थे जिन्होंने अपने देश के लिए अपने प्राण गंवाए हैं । उन्होंने देश कि सेवा में अपने प्राण त्याग कर सभी का सर गर्व से ऊँचा कर दिया है । तुम्हे अपने पिताजी की शहादत को शाट शाट नमन करना चाहिए और स्वयं समेत अपने घर के बाकी लोगों का भी हौसला बनाये रखना चाहिए। अब पिताजी के बाद तुम्हे ही घर को संभालना है इसलिए मैं तुमसे सिर्फ इतना कहूंगा की तुम धैर्य रखो ये दुःख के बादल जल्द ही छंट जायेंगे ।
मैं बहुत जल्द तुमसे मिलने आऊंगा।
तुम्हारा मित्र
नैतिक
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246
अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र
brainly.in/question/1657220
Answer:
सी-312, रोहन तरंग सोसाइटी
पुणे, महाराष्ट्र
दिनांक : 23 मार्च 20XX
प्रिय मित्र राहुल,
मधुर स्नेह,
कल समाचार पत्र में तुम्हारे पिताजी के सीमा पर शहीद हो जाने का शोकपूर्ण समाचार पढ़कर मैं स्तब्ध रह गया। अभी कुछ समय पूर्व ही जब वे अवकाश पर घर आए थे, तो मेरी भेंट उनसे हुई थी। समाचार पत्र में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में उनके शहीद हो जाने का समाचार पढ़कर मुझे विश्वास ही नहीं हुआ।
प्रिय मित्र ! मैं जानता हूँ कि पिताजी के निधन से तुम्हारे परिवार को अपूर्णनीय क्षति पहुँची है। किंतु ईश्वर के विधान के आगे हम सब विवश हैं। तुम्हें तो गर्व होना चाहिए कि तुम्हारे पिताजी ने वीरता पूर्वक शत्रुओं का सामना करते हुए देश रक्षा में अपने प्राण समर्पित कर दिए। इस दुखद घड़ी में तुम्हें धैर्य से काम लेते हुए अपनी माता जी और छोटे भाई को भी संभालना है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दुख की इस विषय घड़ी में वे तुम्हें और तुम्हारे परिवार को असीम धैर्य और साहस तथा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। मेरे योग्य यदि कोई भी कार्य हो तो नि:संकोच कहना। मैं तुमसे शीघ्र भेंट करूँगा।
तुम्हारा मित्र
अ ब स।