Hindi, asked by Vijay3312, 1 year ago

आपकी मम्मी के पापा की पत्नी की बेटी की बहन का भाई की भानजी के नाना की पत्नी के पति की बेटी आपकी क्या लगी ?

Answers

Answered by ShuchiRecites
137

नमस्ते मित्र!

● मेरी मम्मी के पापा मेरे नाना हुए

● मेरे नाना की पत्नी नानी हुई

● मेरे नानी की बेटी अर्थात् मेरी मम्मी की बहन है तो वह मेरी मौसी हुई।

● मेरे मौसी की बहन मेरी माँ हुई!

● मेरी माँ के भाइ मेरे मामा हुए।

● मेरे मामा की भानजी मैं हुइ!

● भानजी अर्थात् मेरे नाना की पत्नी नानी हुई।

● उनके पति नाना हुए और उनकी बेटी मेरी माँ हुई।

■ उत्तर - मेरी माँ।

धनायवाद!
आपका जीवन शुभ हो!

Answered by Anonymous
79
आपका ऊतर इस प्रकार है :

➡ मेरे मम्मी के पापा मेरे नाना होंगे।

➡ मेरे नाना की पत्नी मेरी नानी होंगी।

➡मेरी नानी की बेटी मेरी मम्मी होंगी।

➡ मेरी मम्मी की बहन मेरी मौसी होंगी।

➡मेरी मौसी के भाई मेरे मामा होंगे।

➡मेरे मामा की भांजी मैं हूं।

➡मेरे नाना की पत्नी मेरी नानी हैं।

➡मेरी नानी के पति मेरे नाना होंगे।

➡मेरे नाना की बेटी मेरी मम्मी होंगी।

अतः वोह मेरी मम्मी होंगी।

धन्यवाद !!
Similar questions