आपका नाम ‘आशा'/‘महेश' है। आप मसूरी के छात्रावास में रहती हैं/रहते हैं।
पिताजी को नई पुस्तकों को खरीदने के लिए एक हजार रुपए ( 1,000) मग
पत्र लिखिए-
Answers
Answer:
मेहता निवास ,
मसूरी सेक्टर 2 ,
दिनांक-05-05-2019
विषय : पिताजी को नई पुस्तकों को खरीदने के लिए एक हजार रुपए मंगवाने के लिए पत्र |
आदरणीय पिता श्री,
प्रणाम पिता जी आशा करता हूँ, आप ठीक होंगे| मैं भी यहाँ ठीक हूँ | मैं भी मसूरी के छात्रावास में बिलकुल ठीक हूँ | मैं आपको यह बताने के लिए पत्र लिख रहा हूँ , मुझे नई पुस्तकें खरीदनी है | मेरी परीक्षा आने वाली इसलिए मुझे अच्छी तैयारी के लिए कुछ नई पुस्तकों की जरूरत है | आप मुझे 1000 रुपए भेज दें , ताकी मैं नई पुस्तकें ले सकूं | अपनी पढ़ाई शुरू कर सकूं | मैं आपकी अगले पत्र का इंतजार करूंगा| आप सब अपना ध्यान रखना|
आपका बेटा,
महेश |
महेश कदम,
निर्मला छात्र निवास,
मसूरी।
दिनांक: २१- मार्च - २०१९
आदरणीय पिताश्री,
आशा करता हूं कि आप ठीक हो। में भी यह मजे में हूं। अच्चेसे पढ़ाई लिखाई करता हूं, घूमने जाता हूं। आपकी और माताजी की बहोत याद आती है। कुछ दिनों में मेरी परीक्षा शुरू होने वाली है। में आपको यह खत लिखकर यह बताना चाहता हूं कि मुझे पुस्तके खरीदेने के लिए १००० रुपए चाहिए थे, ताकि में वह खरीदकर पढ़ाई चालू कर सकू। आपके पत्र का इंतजार करूंगा।
आपका बेटा,
महेश।