CBSE BOARD X, asked by shyamalakranishi, 1 year ago

आपके विद्यालय में खेल-दिवस मनाया गया । आपने कई खेल-प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर पुरस्कार जीते । अपने पूर्व खेल-शिक्षक को पत्र लिखकर अपनी
उपलब्धि के बारे में बताइए तथा आगे भी उनके दिशानिर्देश तथा आशीर्वाद की इच्छा व्यक्त कीजिए।

Answers

Answered by rachanavyas
7

सम्माननीय शर्मा सर

                          यहाँ सब कुशल हैँ आशा है आप भी अपने नवनियुक्ति के स्थान पर सकुशल होंगे। आप मेरे लिए न केवल पूर्व खेल शिक्षक है वरन् सर्वदा मेरे पथप्रदर्शक व आदर्श रहेंगे। इसलिए हाल ही में अपनी अर्जित कुछ सफलताओं से आपको अवगत करवाना चाहता हूँ। गत सप्ताह विद्यालय में खेल दिवस के अवसर पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।  मैं वॉलीवाल टीम का कप्तान होने के साथ ही  स्पर्धाओं जैसे दौड़, ऊँची कूद और भाला फेंक में भी प्रतियोगी रहा। नियमित अभ्यास का जो मन्त्र आपने  मुझे दिया था; मैंने उसका पालन किया। आपका आशीर्वाद और मेरा आत्म विश्वास कारगर रहा। मैंने दौड़ और ऊँची कूद में स्वर्ण पदक हासिल किया। हमारी वॉलीवाल टीम जिला स्तर पर चयनित हुई और मुझे मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला। नवनियुक्त खेल शिक्षक मेरी उपलब्धि पर अत्यंत प्रसन्न हुए। निश्चय ही इसका श्रेय आपको जाता है। आपका प्रोत्साहन व दिशानिर्देश न होता तो मैं इतनी सफलता अर्जित न कर पाता।  आपको तो विदित ही है कि मैं एक खिलाड़ी के रूप में ख्याति अर्जित करना चाहता हूँ। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करना चाहता हूँ। आपका आशीर्वाद लेने छुट्टियों में आऊंगा। आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर मार्गदर्शन लेना मेरा सौभाग्य होगा।

आपका पुनश्च आभार।

आपका स्नेही

अभिजीत

Similar questions