शहरवासी सिर्फ माटी वाली को नही, उसके कंटर को भी अच्छी तरह पहचानते हैं।' आपकी समझ से वे कौन-से कारण रहे होंगे जिनके रहते 'माटी वाली' को
सब पहचानते थे ?
Answers
Answered by
109
शहरवासी माटी वाली तथा उसके कंटर को इसलिए जानते होंगे क्योंकि पूरे टिहरी शहर में केवल वही अकेली माटी वाली थी | उसका कोई प्रतियोगी नहीं था | वही सबके घरों में लीपने वाली लाल मिट्टी दिया करती थी | लाल मिट्टी की सबको ज़रुरत थी | इसलिए सभी उसे जानते थे तथा उसके ग्राहक थे | वह पिछले अनेक वर्षों से शहर की सेवा कर रही थी | इस कारण स्वाभाविक रूप से सभी लोग उसे जानते थे | माटी वाली की गरीबी, फटेहाली और बेचारगी भी उसकी पहचान का एक कारण रही होगी |
Answered by
47
माटीवाली ग्रामीण गरीब क्षेत्र से थी , पूरे टिहरी शहर में उसका निर्धन, फटेहाल पन उसको अलग ही पहचान दिलवाता था ।
उसका व्यवसाय भी असमान्य था , जो की कोई और व्यक्ति करता नहीं है । पहले दीवारों पर और चूल्हे पर माटी लीपने का रिवाज ज्यादा था, दीवारों पर पेंट नहीं करवाया जाता था ।
चूँकि वह पूरे टिहरी शहर को मिट्टी देती थी , इस वजह से शहरवासी सिर्फ़ माटी वाली को ही नहीं उसके कंटर को भी अच्छी तरह पहचानते थे।
उसका व्यवसाय भी असमान्य था , जो की कोई और व्यक्ति करता नहीं है । पहले दीवारों पर और चूल्हे पर माटी लीपने का रिवाज ज्यादा था, दीवारों पर पेंट नहीं करवाया जाता था ।
चूँकि वह पूरे टिहरी शहर को मिट्टी देती थी , इस वजह से शहरवासी सिर्फ़ माटी वाली को ही नहीं उसके कंटर को भी अच्छी तरह पहचानते थे।
Similar questions
Math,
8 months ago
Chemistry,
8 months ago
Hindi,
8 months ago
CBSE BOARD X,
1 year ago
CBSE BOARD X,
1 year ago
Math,
1 year ago
Math,
1 year ago