Math, asked by Faizanmfk4483, 10 months ago

ABC एक समद्विबाहु त्रिभुज है जिसमें AC = BC है | यदि AB2 = 2AC2 है, तो सिद्ध कीजिए कि ABC एक समकोण त्रिभुज है |

Answers

Answered by nikitasingh79
8

Answer with Step-by-step explanation:

मान लीजिए एक त्रिभुज ABC है।

दिया है : ∆ ABC में, AC = BC

यदि, AB² = 2AC²

⇒ AB² = AC² + AC²

⇒ AB² = AC² + BC² ....................(1)

[∵ AC = BC]

समीकरण (1) से यह स्पष्ट है, कि दिया गया त्रिभुज की भुजाएं पाइथागोरस प्रमेय का पालन करती है।

अत: दिया गया त्रिभुज एक समकोण त्रिभुज है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

PQR एक समकोण त्रिभुज है जिसका कोण P समकोण है तथा QR पर बिंदु M इस प्रकार स्थित है कि PM ⊥ QR है | दर्शाइए कि PM2 = QM . MR है |

https://brainly.in/question/12659087

दो समरूप त्रिभुजों की भुजाएँ 4:9 के अनुपात में हैं | इन त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का अनुपात है :

(A) 2:3 (B) 4:9 (C) 81:16 (D) 16: 81  

https://brainly.in/question/12659085

Attachments:
Similar questions