Math, asked by rishikeshyadav2348, 10 months ago

दो समरूप त्रिभुजों की भुजाएँ 4:9 के अनुपात में हैं | इन त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का अनुपात है :
(A) 2:3 (B) 4:9 (C) 81:16 (D) 16: 81

Answers

Answered by Adbit
6

Answer:

QUESTION KI ANS HAIN...

D) 16:81

Step-by-step explanation:

THANK YOU

Answered by nikitasingh79
5

Answer:

दिए गए विकल्पों में से विकल्प (D) 16: 81 सही उत्तर है।  

Step-by-step explanation:

हम जानते हैं कि, दो समरूप त्रिभुजों के क्षेत्रफल का अनुपात उनकी संगत भुजाओं के अनुपात के वर्ग के बराबर होता है।

दिया है : दोनों त्रिभुजों की भुजाओं का अनुपात 4:9 है।

अत: दोनों त्रिभुजों के क्षेत्रफल का अनुपात = (4/9)² = 16/81 = 16 : 81

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

ABC और BDE दो समबाहु त्रिभुज इस प्रकार हैं कोई भुजद BC का मध्य - बिन्दु है | त्रिभुजों ABC और BDE के क्षेत्रफलों का अनुपात है:

(A) 2:1 (B) 1:2 (C) 4:1 (D) 1:4

https://brainly.in/question/12659084

एक त्रिभुज ABC की भुजाओं AB,BC और CA के मध्य - बिन्दु क्रमशः D, E और F हैं | त्रिभुज DEF और त्रिभुज ABC के क्षेत्रफलों का अनुपात ज्ञात कीजिए|

https://brainly.in/question/12659079

Similar questions