Psychology, asked by narsinghkumar1861, 11 months ago

अभिप्रेरणा के संप्रत्यय की व्याख्या कीजिए।

Answers

Answered by surajchaudhary16
6

Answer:

अभिप्रेरणा लक्ष्य-आधारित व्यवहार का उत्प्रेरण या उर्जाकरण है। अभिप्रेरणा या प्रेरणा आंतरिक या बाह्य हो सकती है। इस शब्द का इस्तेमाल आमतौर पर इंसानों के लिए किया जाता है, लेकिन सैद्धांतिक रूप से, पशुओं के बर्ताव के कारणों की व्याख्या के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

Answered by bhatiamona
3

अभिप्रेरणा के संप्रत्यय की व्याख्या कीजिए:

अभिप्रेरणा  प्राणी में रूचि पैदा करने की कला होती है | अभिप्रेरणा प्राणी को कार्य करने के लिए उत्तेजित कर उन्हें गतिशील बनाती  है| बिना उत्तेजना के व्यक्ति कोई भी कार्य नहीं करता है| हर काम के पीछे कोई न कोई अभिप्रेरणा रहती है|

अभिप्रेरणा  दो प्रकार की होती है :

1: आंतरिक : जब व्यक्ति के अपने विचार और रुचियाँ और इच्छाएँ उसे कोई कार्य करने के लिए प्रेरित करते है , उसे आंतरिक अभिप्रेरणा कहते है| जैसे खाना-पीना , खेलना कूदना आदि |

2: बाह्य अभिप्रेरणा : यह बाहरी वातावरण से संबंधित है, जैसे सहयोग ,लक्ष्य , आदर्श, दण्ड और पुरस्कार आदि |

मनोविज्ञान से संबंधित प्रश्न के लिंक

https://brainly.in/question/15661098

अधिगम के लिए अभिप्रेरणा का होना क्यों अनिवार्य है?

Similar questions