Psychology, asked by arnavvasi54881, 10 months ago

दीर्घकालिक स्मृति में श्रेणीबद्ध संगठन क्या है?

Answers

Answered by rudranil16
0

Answer:

Sorry, but I don't know the actual answer.

Hope you find someone else who might help you.

Please follow me and mark me as the brainliest answer.

Answered by bhatiamona
0

दीर्घकालिक=  दीर्घकालिक की क्षमता व्यापक है | यह ऐसी सामग्री है , जो अल्पकालिक स्मृति की क्षमता और धारण की अवधि की सीमाओं को पर कर जाती है , वह दीर्घकालिक स्मृति में प्रवेश करती है , जिसकी क्षमता व्यापक है| यह स्मृति का ऐसा स्थायी भंडार है जहाँ सूचनाएं जितनी भी नई क्यों न हो और पुरानी क्यों न हो  , जैसे आपने सुबह क्या खाया था ? आप 5 साल पहले घूमने कहाँ गए थे ? यह सब संचित होती है| जब कोई भी सूचना  दीर्घकालिक में चली जाती है , वह हम कभी नहीं भूलते|

दीर्घकालिक स्मृति में श्रेणीबद्ध संगठन

प्रश्नों का उत्तर देने में लोगों को कितना समय लगता है , इसके आधार पर दीर्घकालिक स्मृति में संगठन के स्वरूप का अनुमान लगाया गया है | दीर्घकालिक स्मृति में ज्ञान-प्रतिनिधान की सबसे महत्वपूर्ण इकाई संप्रत्त्यय  है | संप्रत्त्यय  उन वस्तुओं और घटनाओं के मानसिक संवर्ग है जो है प्रकार से एक दूसरे के समान है| संप्रत्त्यय  स्कीमा में भी संगठित होते हैं जो एक मानसिक ढांचा होता है , तथा जो इस वास्तु जगत के बारे में हमारे ज्ञान और अभिग्रह का प्रतिनिधान करते है|

दीर्घकालिक स्मृति में सूचना श्रेणीबद्ध रूप में संगठित होती है, तथा उसकी एक जालीदार सरंचना होती है | इस सरंचना के तत्वों को निष्पंद बिंदु कहा जाता है| निष्पंद बिंदु संप्रत्त्यय होते है, किंतु इनके बीच के सम्बन्ध को नामप्रत्रित सम्बन्ध कहते है जो संप्रत्त्ययों के गुणधर्म या श्रेणी सदस्यता दर्शाते है|

मनोविज्ञान से संबंधित प्रश्न के लिंक

https://brainly.in/question/15661076

संवेदी, अल्पकालिक तथा दीर्घकालिक स्मृति तंत्र से सूचना का प्रक्रमण किस प्रकार होता है?

Similar questions