Hindi, asked by Umapathi8659, 9 months ago

• अगर कोई हम से पूछे कि कच्चे आँवले या खीरे का क्या स्वाद है तो हमें सोचना पड़ेगा।
•तुम खाने की इन चीजों, जैसे-टमाटर, प्याज, सौंफ़, लौंग, आदि का क्या स्वाद बताओगे?
•स्वाद बताने के लिए कुछ शब्द ढूंढो और खुद से सोचकर बनाओ।
• कुछ चीजें चखने के बाद झुम्पा बोली ‘सी-सी-सी'| सोचो, उसने क्या खाया होगा?
• तुम भी इसी तरह कुछ खाने के स्वादों के लिए आवाजें निकालो।
• अपने साथी से कहो कि वह तुम्हारे हाव-भाव देखकर अनुमान लगाए कि तुमने क्या खाया होगा।

Answers

Answered by shishir303
2

⦿ अगर कोई हम से पूछे कि कच्चे आँवले या खीरे का क्या स्वाद है तो हमें सोचना पड़ेगा।

▬ अगर कोई हमसे कच्चे आंवले या खीरे का स्वाद पूछे तो कच्चे आंवले का स्वाद खट्टा व कसैला सा होता है और खीरे का स्वाद कुछ खास नहीं होता। वह लगभग बेस्वाद सा होता है।  

⦿ तुम खाने की इन चीजों, जैसे-टमाटर, प्याज, सौंफ़, लौंग, आदि का क्या स्वाद बताओगे?

हाँ खाने की इन चीजों का स्वाद इस प्रकार है...

  • टमाटर = खट्टा स्वाद  
  • प्याज = तीखा स्वाद  
  • सौंफ = मीठा और कसैला स्वाद  
  • लौंग = तीखा स्वाद  

⦿ स्वाद बताने के लिए कुछ शब्द ढूंढो और खुद से सोचकर बनाओ।

मिले-जुले स्वाद बताने के लिए कुछ सोच कर कुछ नए शब्द बनाए हैं।  

  • मीखट्टा = खट्टा और मीठा  
  • तीखट्टा = तीखा और खट्टा  
  • नमीठा = नमकीन और मीठा

⦿ कुछ चीजें चखने के बाद झुम्पा बोली ‘सी-सी-सी'| सोचो, उसने क्या खाया होगा?

▬ कुछ चीजें चखने के बाद जब झूम्पा बोली सी-सी-सी इसका मतलब है, उसने मिर्ची खाई होगी, क्योंकि मिर्ची खाने के बाद सी-सी-सी कहते हैं।  

⦿ तुम भी इसी तरह कुछ खाने के स्वादों के लिए आवाजें निकालो।

▬ खाने के अलग-अलग स्वाद के लिए कुछ आवाजें इस प्रकार हैं...  

  • खट्टा = हो हो हो  
  • कड़वा = ओए होए  
  • मीठा = वाहो वागो
  • नमकीन यम यम  

⦿ अपने साथी से कहो कि वह तुम्हारे हाव-भाव देखकर अनुमान लगाए कि तुमने क्या खाया होगा।

▬  साथी ने मेरे होंठ को देखकर इस प्रकार अनुमान लगाया..

  • होठों को घुमाकर गोल करने पर उसने बताया मैंने मिर्च खाई है।  
  • दांत को दबाकर सांस लेने से उसने बताया कि मैंने खट्टा खाया है।  
  • आँखें बंद कर सिर हिलाने से उसने बताया कि मैंने कड़वा आया है।  
  • आँखें खोलकर धीरे-धीरे सिर हिलाने से उसने बताया कि मैंने मीठा खाया है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“चखने से पचने तक”  

(पर्यावरण अध्ययन — कक्षा 5, पाठ -3)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...  

•खट्टी इमली का नाम सुनते ही झूलन के मुँह में पानी आ गया। तुम्हारे मुँह में कब-कब पानी आता है? अपनी पसंद की पाँच चीज़ों के नाम और उनके स्वाद लिखो।

• तुम्हें एक ही तरह का स्वाद पसंद है या अलग-अलग? क्यों?

•झूलन ने झुम्पा को नींबू के रस की कुछ बूंदें चखाईं। क्या कुछ बूंदों से स्वाद का पता चल सकता है?

• अगर तुम्हारी जीभ पर सौंफ के दाने रखें, तो क्या तुम बिना चबाए उसे पहचान पाओगे? कैसे?

•खेल में झुम्पा ने मछली कैसे पहचान ली? वे कौन-सी चीजें हैं, जो तुम बिना देखे और चखे, केवल सँघकर पहचान सकते हो?

•क्या तुम्हारे घर पर किसी ने तुम्हें नाक बंद करके दवाई पीने को कहा है? वे ऐसा क्यों कहते होंगे?

https://brainly.in/question/16028516

अलग-अलग स्वाद की कुछ चीजें इकट्ठी करो और अपने साथी के साथ झूलन और झुम्पा की तरह खेल खेलो। अपने साथी को चीजें चखाओ और पूछो -

• स्वाद कैसा था? खाने की चीज़ क्या थी?

• जीभ के कौन-से हिस्से में स्वाद ज्यादा पता चल रहा था- आगे, पीछे, बाई या दाई तरफ़?

• तुम्हें जीभ के कौन-से हिस्से में कौन-सा स्वाद ज्यादा पता चला? अपने अनुभव के आधार पर चित्र में लिखो।

• कुछ खाने की चीजों को मुँह के किसी और हिस्से पर रखो-होंठ, तालू, जीभ के नीचे। क्या कहीं और भी स्वाद का पता चला?

जीभ के अगले हिस्से को किसी साफ़ कपड़े से पोंछो ताकि वह सूखा हो जाए। अब वहाँ चीनी के कुछ दाने या शक्कर रखो। क्या कुछ स्वाद आया? सोचो, ऐसा क्यों हुआ होगा?

• शीशे के सामने खड़े ��ोकर अपनी जीभ की सतह को ध्यान से देखो। कैसी दिखती है? क्या जीभ पर कुछ दाने-दाने जैसे दिखते हैं?

https://brainly.in/question/16028514

Similar questions