Hindi, asked by narayanh9107, 1 year ago

ऐसी लाल तुझ बिनु कउनु करै। गरीब निवाजु गुसाईआ मेरा माथै छत्रु धरै॥

Answers

Answered by bhatiamona
73

ऐसी लाल तुझ बिनु कउनु करै। गरीब निवाजु गुसाईआ मेरा माथै छत्रु धरै॥

इस पंक्ति में रैदास जी कहते है , हे प्रभु , आपके बिना कौन कृपालु है , आप गरीब तथा दिन-दुखियों पर दया करने वाले है | आप ही ऐसे कृपालु स्वामी है जो मुझ जैसे अछूत और नीच के माथे पर राजाओं जैसा मुकुट रख दिया | आपने मुझे राजाओं जैसा सम्मान प्रदान किया मैं अभागा हूँ |मुझे पर आपकी असीम कृपा है |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/6961851

रैदास के पदों से हमें क्या संदेश मिलता है ? पाठ 1 स्पर्श

Answered by akshitbagyal
2

Answer:

तुम्हारे बिना कौन ऐसा कृपालु है जो भक्त के लिए इतना बडा कार्य कर सकता है । तुम गरीब तथा दिन – दुखियों पर दया करने वाले हो । तुम ही ऐसा कृपालु स्वामी हो जो मुझ जैसे अछूत और नीच के माथे पर राजाओं जैसा छत्र रख दिया । तुम मुझे राजाओं जैसा सम्मान प्रदान कर दिया ।

Explanation:

please Mark me as brainlist

Similar questions