Hindi, asked by einsteinpavan1864, 1 year ago

अपने मित्र से अपने गलत व्ययवहार के लिए क्षमा माँगते हुए पत्र लिखिए।

Answers

Answered by chandujadhav
52
प्रिय मित्र ,
आश्विन

मैं कुंदन , मुझे मालूम है कि मेरे गलत व्यवहार के तू बहुत नाराज़ है और तेरे परिवार वाले भी मुझसे नाराज़ है , ऐसिलिये माफ़ी मांगना चाहता हूं , अगर कोई गलती हुही है मुझसे माफ़ करना , तेरा दोस्त कुंदन ।
Answered by Priatouri
53

S-95

नांगलोई  

नई दिल्ली - 110058

12.09.2019

प्रिय मित्र राघव,

मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहां कुशल होंगे I मैं यह पत्र तुम्हें तुमसे क्षमा मांगने के लिए कर रहा हूँI मुझे पता है  मेरे गलत व्यवहार ने तुम्हारे मन को बहुत ठेस पहुंचाई हैं I में अपने व्यवहार के लिए बहुत शर्मिंदा हूँ I मुझे माफ करना दोस्त I मैं आगे से तुम्हारे तुम्हारे दिल को कभी कोई ठेस नहीं पहुँचाऊँगा और तुम्हारी बातों को समझने की कोशिश करूंगा I यदि तुमने मुझे माफ कर दिया हो तो मुझे पत्र जरूर लिखना I मुझे तुम्हारे पत्र का इंतजार रहेगा I

तुम्हारा दोस्त I

कमल

Similar questions