अपने पुराने मकान के बेचने संबंधी विज्ञापन का आलेख लगभग 25 शब्दों में तैयार कीजिए।
Answers
पुराने मकान बेचने के लिए विज्ञापन निम्नलिखित प्रकार से लिखें
विज्ञापन
24 जनवरी, 2020
बिक्री हेतु मकान
आप सभी को इस विज्ञापन के माध्यम से सूचित किया जाता है कि पटना शहर के राजेन्द्र नगर इलाके में मेरा मकान बिक्री का है।
यह मकान पांच वर्ष पहले बना है। इस मकान में दो रूम, डायनिंग, किचेन आदि मौजूद है। सभी कमरों में मार्बल लगे हुए हैं। इस मकान में पानी की सुविधा उपलब्ध है। सभी कमरे अच्छे स्थिति में हैं।
अतः आप लोगों में जो भी व्यक्ति इस मकान को खरीदने में इच्छुक हैं वो पहले आकर मकान देख लें। मकान की कीमत आठ लाख रुपए रखी गई है। अगर आपको पसंद आता है तो इस माकन कि राशि लेने के बाद कानूनन रूप से आपके नाम लिख दिया जाएगा।
मकान मालिक,
विमल कुमार श्रीवास्तव,
राजेन्द्र नगर,
पटना
पुराने मकान बेचने के लिए विज्ञापन निम्नलिखित प्रकार से लिखें
विज्ञापन
24 जनवरी, 2020
बिक्री हेतु मकान
आप सभी को इस विज्ञापन के माध्यम से सूचित किया जाता है कि पटना शहर के राजेन्द्र नगर इलाके में मेरा मकान बिक्री का है।
यह मकान पांच वर्ष पहले बना है। इस मकान में दो रूम, डायनिंग, किचेन आदि मौजूद है। सभी कमरों में मार्बल लगे हुए हैं। इस मकान में पानी की सुविधा उपलब्ध है। सभी कमरे अच्छे स्थिति में हैं।
अतः आप लोगों में जो भी व्यक्ति इस मकान को खरीदने में इच्छुक हैं वो पहले आकर मकान देख लें। मकान की कीमत आठ लाख रुपए रखी गई है। अगर आपको पसंद आता है तो इस माकन कि राशि लेने के बाद कानूनन रूप से आपके नाम लिख दिया जाएगा।
मकान मालिक,
विमल कुमार श्रीवास्तव,
राजेन्द्र नगर,
पटना