Hindi, asked by dewdr9opkema, 1 year ago

aspatal mein ek ghanta

Answers

Answered by mchatterjee
68
हम बीमार पड़ते हैं। दवा खाते हैं। डाक्टर के परामर्श से और फिर ठीक हो जाते हैं। लेकिन कल अचानक मेरी मां की तबीयत खराब हो गयी इतनी कि उनको मुझे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

अस्पताल में क ई तरह के मरीज आते हैं। सबकी बीमारी अलग-अलग। ऊपर से किसी सिरियस केस के घरवालों का रोना-धोना।

कल एक बर्निंग केस को देखकर।मेरी हालत खराब सी हो गई। एक औरत को उसके ससुराल वालों ने जिंदा जला डाला। वह औरत पूरी ज्वलनशील हालात में जिंदगी और मौत से लड़ते हुए भर्ती।

उसकी चीख मेरे कानों में अब भी गूंज रही है। मेरी मां को अस्पताल में एक घंटे रखकर छोड़ दिया गया। यह एक घंटा मुझे आजीवन याद रहेगा।
Similar questions