Hindi, asked by dsuryatej4870, 10 months ago

बच्चों द्वारा मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा लगाना क्या प्रदर्शित?

Answers

Answered by shishir303
262

बच्चों द्वारा मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा लगाना क्या प्रदर्शित करता है?

उत्तर —

बच्चों द्वारा मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा लगाने से यह प्रदर्शित होता है कि बच्चों के मन में भी देश प्रेम की भावना जागृत हो गई है। बच्चों के हृदय में देशभक्ति के बीच अंकुरित हो गये हैं। और इसके साथ ही बच्चों को देश के शहीदों और देशभक्तों का महत्व पता चल गया है और उन्हें इस बात की समझ आ गई है कि देश के लिए अपना जीवन कुर्बान कर देने वाले शहीदों और देशभक्तों का सदैव आदर करना चाहिए।  इस तरह बच्चों को शहीद और देशभक्तों के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा और सीख भी मिलती है।

Answered by shakshisharma175
136

मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा यह उम्मीद जगाता

है कि अभी लोगों के अंदर की देशभक्ति की भावना मरी नहीं है। भावी पीढ़ी इस धरोहर को सँभाले हुए है। बच्चों के अंदर देशप्रेम का जज़्बा है, अतः देश का भविष्य सुरक्षित है ।

Similar questions