Physics, asked by shantamDey5901, 10 months ago

भूकंप पृथ्वी के भीतर तरंगें उत्पन्न करते हैं। गैसों के विपरीत, पृथ्वी अनुप्रस्थ (S) तथा अनुदैर्घ्य (P) दोनों प्रकार की तरंगों की अनुभूति कर सकती है । S तरंगों को प्रतिरूपी चाल लगभग 4.0 km s^{-1}, तथा P तरंगों की प्रतिरूपी चाल लगभग 8.0 km s^{-1} है । कोई भूकंप-लेखी किसी भूकंप की P तथा S तरंगों को रिकार्ड करता है। पहली P तरंग पहली S तरंग की तुलना में 4 मिनट पहले पहुँचती है । यह मानते हुए कि तरंगें सरल रेखा में गमन करती हैं यह ज्ञात कीजिए कि भूकंप घटित होने वाले स्थान की दूरी क्या है।

Answers

Answered by kaashifhaider
0

Answer:

Explanation:

दिया है -

अनुदैर्घ्य (P) तरंग की चाल V1  = 8km/s

अनुदैर्घ्य (P) तरंग को लिए समय t1 =

अनुप्रस्थ (S) तरंग की चाल  V2 =4km/s

अनुप्रस्थ (S) तरंग को लिया समय = t2

दोनों तरंगें भूकंप घटित होने वाले स्थान से सामान दूरी  तय करेगीं -

इसलिए -

V1.t1 = V2t2

8.t1 = 4t2

2t1=t2 -----समीकरण 1

t2 - t1 = 4min----- समीकरण 2

दोनों समीकरण से -

t1 = 4min  

t2 = 8min 

भूकंप घटित होने वाले स्थान की दूरी

= 8*10^3*(4*240)m

 = 1920 * 10^3 m

 =1920 km

तात्क्षणिक चाल हमेशा तात्क्षणिक वेग के बराबर होती है । क्यों ?

https://brainly.in/question/15469385

Similar questions