भारतीय चिकित्सा की छह प्रणालियों में भेद कीजिए।
Answers
Answered by
3
Answer:
भारतीय चिकित्सा की छह प्रणालियां निम्न प्रकार से हैं :
(1) आयुर्वेद
(2) योग
(3) यूनानी
(4) सिद्ध
(5) प्राकृतिक चिकित्सा
(6) होम्योपैथी
आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध, प्राकृतिक चिकित्सा और होम्योपैथी (आयुष)।
Ayurveda, Yoga, Unani, Siddha, Naturopathy and Homeopathy (AYUSH)
इनके अंग्रेजी नाम के द्वारा भारतीय प्रणाली को आयुश भी कहते हैं। वर्तमान में, भारत में 3,943 आयुष अस्पताल हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
सार्वजनिक स्वास्थ्य का अर्थ बतलाइए। राज्य द्वारा रोगों पर नियंत्रण के लिए उठाये गये प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों को बताइए।
https://brainly.in/question/12325653
महिलाओं का स्वास्थ्य गहरी चिंता का विषय कैसे बन गया है?
https://brainly.in/question/12325650
Similar questions