जब संसाधन निस्सरण की दर उनके पुनर्जनन की दर से बढ़ जाती है, तो क्या होता है?
Answers
Answered by
7
Answer with Explanation:
जब संसाधन निस्सरण की दर उनके पुनर्जनन की दर से बढ़ जाती है, तो पर्यावरण जीवन पोषण का अपना कार्य आनुवंशिक और जैव विविधता प्रदान करके जीवन का निर्वाह करने में असफल हो जाता है और इससे पर्यावरण संकट पैदा हो जाता है । आज विश्व के सामने यह समस्या विद्यमान है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
पर्यावरण से आप क्या समझते हैं?
https://brainly.in/question/12325656#
निम्न को नवीकरणीय और गैर-नवीकरणीय संसाधनों में वर्गीकृत करें।
(क)वृक्ष (ख) मछली (ग) पेट्रोलियम (घ) कोयला (ङ) लौह अयस्क (च) जल
https://brainly.in/question/12325655
Similar questions