Hindi, asked by juvia2940, 11 months ago

भाषा अध्ययन - कवि ने इस कविता में शब्दों का सटीक और बेहतरीन प्रयोग किया है। इसकी एक पंक्ति देखिए 'धर रखी गई है यह 1857 की तोप'। 'धर' शब्द देशज है और कवि ने इसका कई अर्थों में प्रयोग किया है। ' रखना', ‘धरोहर' और 'संचय' के रूप में।

Answers

Answered by bhatiamona
5

Answer:

इसकी एक पंक्ति देखिए ‘धर रखी गई है यह 1857 की तोप’।

तोप को चमकाया जाता है एवं प्रदर्शनी के तौर पर इसका प्रदर्शन किया जाता है| इसके पीछे कारण यह है कि यह तोप अंग्रेजी सरकार से हमारी जीत और आज़ादी का प्रतीक है।  

1) खरा सोना मजबूत होता है।

2) वह मेरी कसौटी पर खरा उतरा।

3.सिर्फ फार्म भरवाने के ही  कम्पनी अपना कमीशन खरा कर लेती।"

Similar questions