बड़ी लाइन की चौड़ाई क्या है?
(क) 1676 मिमी
(ख) 1000 मिमी
(ग) 762 मिमी
(घ) 610 मिमी
Answers
Answered by
0
Answer:
a is the correct option
Answered by
0
रेलवे लाइन में बड़ी लाइन की चौड़ाई 1676 मिमी होती है l
Explanation:
- बड़ी लाइन को ब्रॉड गेज भी कहा जाता है।
- इन रेलवे गेजों में दो पटरियों के बीच की दूरी 1676 मिमी (5 फीट 6 इंच) होती है।
- यह कहना गलत नहीं होगा कि मानक गेज या 1,435 मिमी (4 फीट 8½ इंच) से अधिक चौड़े किसी भी गेज को ब्रॉड गेज कहा जाता है।
- भारत में निर्मित पहली रेलवे लाइन 1853 में बोरबंदर (अब छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) से ठाणे तक एक ब्रॉड गेज लाइन थी।
- ब्रॉड गेज रेलवे का उपयोग क्रेन आदि के लिए बंदरगाहों पर भी किया जाता है। इससे बेहतर स्थिरता प्राप्त होती है और वे पतले गेज से भी बेहतर होते हैं। ।
Similar questions