Hindi, asked by dollyo, 11 months ago

चेजारो के साथ गाँव समाज के व्यवहार में पहले की तुलना में आज क्या फ़र्क आया है, पाठ के आधार पर बताइए?​

Answers

Answered by RAthi21
54

hey!

_____

answer:-

__________

चेजारों को खासकर कुंई बनानेवाले चेजारों का राजस्थान के समाज में बड़ा की महत्त्वपूर्ण स्थान है। अन्नदाता से भी बड़ा अमृतदाता पानी देनेवाला है चेजारा। यह गाँव-समाज के लिए मीठे पानी की कुंई बनाता है

अर्थात् सबकी प्यास बुझाता है। खुदाई और चिनाई की जो विशेष प्रक्रिया वह जानता है उसकी-सी जानकारी अन्य किसी के पास नहीं है। कुंई की खुदाई के पहले दिन से ही चेजारो का विशेष ध्यान रखा जाता है। कुंई की सफलता और सजलता के बाद चेजारों की विदाई पर विशेष भोज का आयोजन कर उन्हें तरह-तरह की भेंट दी जाती है। वर्ष-भर हर ती त्योहार पर उनको भेंट एवं उपहार दिए जाते हैं। फ़सल आने पर खलिहानों में उनके नाम से अनाज का अलग ढेर लगाया जाता है।

ये सब पारंपरिक बातें अब कम होती जा रही हैं और मजदूरी देकर काम करवाने का रिवाज़ पनपता जा रहा है।

hope help u!!

_______________

Answered by brainlystargirl
20

Heya _____

चेजारो के साथ गाँव समाज के व्यवहार में पहले की तुलना में आज क्या फ़र्क आया है, पाठ के आधार पर बताइए?

Answer ________

⚫ चेजारो के साथ गाँव समाज के व्यवहार में पहले :-

√ Phle chejaro ke sath log bade hi bhaichare ke sath vyavhar karte the unhe kui banate samay khana dia jata tha , nirman pura hona par bhi unhe sammanit kia jata tha , phle fasal ka dhan unhe dia jata tha, khushi ke moko par unhe bethe di jati thi...

⚫ चेजारो के साथ गाँव समाज के व्यवहार में पहले की तुलना में आज फ़र्क आया है :-

√ Aaj kal log keval paisw dekar kam karvane ko bada mante hai , unhe bhaichare sai koi matlb nhi h , bss paise dekar manmutabik kam karvana hi bacha h...

Thank you

Similar questions