Hindi, asked by arakalabu22, 4 months ago

चारों ओर हरियाली छाई थी - संज्ञा का भेद चुनिये । *

1)जातिवाचक संज्ञा
2)व्यक्तिवाचक संज्ञा
3)भाववाचक संज्ञा
4)समूहवाचक संज्ञा​

Answers

Answered by simran7539
11

|| उत्तर ||

3) भाववाचक संज्ञा

______________________________

कुछ और जाने :-

|| संज्ञा ||

किसी वस्तु प्राणी भाव स्थान एवं अवस्था के नाम का बोध कराने वाले शब्द को संज्ञा कहते हैं |

जैसे :- सुरेश, घोड़ा, सेब आदि |

संज्ञा के तीन भेद होते हैं |

  1. व्यक्तिवाचक संज्ञा
  2. जातिवाचक संज्ञा
  3. भाववाचक संज्ञा

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा :- जिस संज्ञा शब्द से किसी एक व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध होता है उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं |

जैसे :- जयपुर, रामायण, गंगा, सुरेश, कमल, सीता आदि |

2. जातिवाचक संज्ञा :- जब कोई संज्ञा शब्द एक ही प्रकार के सभी प्राणियों, वस्तुओं व स्थान का बोध कराता है तो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं |

जैसे :- नगर, नदी, देश, बालक, पुस्तक आदि |

3. भाववाचक संज्ञा :- दशा, व्यापार या भाव का बोध कराने वाले शब्द भाववाचक संज्ञा कहलाते हैं |

जैसे :- बुढ़ापा, मिठास, चौड़ाई, ऊंचाई आदि |

______________________________

Answered by Anonymous
104

Answer:

उत्तर :-

चारों ओर हरियाली छाई थी ।

  • संज्ञा भेद - भाववाचक संज्ञा
  • संज्ञा - हरियाली

अधिक जानकारी :-

संज्ञा -

किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान अथवा नाम का बोध कराने वाले शब्दों को संज्ञा कहते हैं।

संज्ञा के भेद -

  • {1.\: जातिवाचक \:संज्ञा}
  • {2. \:भाववाचक संज्ञा}
  • {3. \:व्यक्तिवाचक \:संज्ञा}
  • {4. \:समूहवाचक \:संज्ञा}
  • {5. \:द्रव्यवाचक \:संज्ञा}

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

व्यक्तिवाचक संज्ञा -

जिस संज्ञा शब्द से किसी विशेष स्थान, वस्तु,या व्यक्ति के नाम का पता चले वहाँ पर व्यक्तिवाचक संज्ञा होती है।

  • उदहारण :- भारत, गोवा, दिल्ली, भारत, महात्मा गाँधी , आदि।

जातिवाचक संज्ञा -

जिस शब्द से एक ही जाति के अनेक प्राणियों , वस्तुओं का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं

  • उदहारण :- मोटर साइकिल,लड़का, लडकी,घोडा, शेर आदि।

भाववाचक संज्ञा -

जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण, दोष, दशा, स्वाभाव , भाव आदि का बोध हो वहाँ पर भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

  • उदहारण:- गर्मी, सर्दी, मिठास, खटास, हरियाली, सुख।

समूहवाचक संज्ञा -

संज्ञा शब्द किसी समूह या समुदाय का बोध कराते है उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं।

  • उदहारण :- गेंहू का ढेर, लकड़ी का गट्ठर , विद्यार्थियों का समूह , भीड़ , सेना, खेल आदि।

द्रव्यवाचक संज्ञा -

जो संज्ञा शब्द किसी द्रव्य पदार्थ या धातु का बोध कराते है उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं।

  • उदहारण :- गेंहू , तेल, पानी, सोना, चाँदी, लकड़ी आदि।

संबंधित अन्य प्रश्न :-

संज्ञा क्या है उनके भेद क्या है

https://brainly.in/question/7501799

Similar questions