Social Sciences, asked by srgmath9765, 1 year ago

चौथी पंचवर्षीय योजना में किस लौह इस्पात संयंत्र की स्थापना की गई थी?

Answers

Answered by amitr3050
0

Answer:

i. इस योजना की अवधि 1969 से 1974 तक थी.

ii. इस योजना के दो मुख्य उद्देश्य थे; पहला, स्थिरता के साथ विकास और दूसरा आत्म निर्भरता की स्थिति प्राप्त करना.

iii. इस योजना के दौरान ही 1971 के चुनावों के दौरान इंदिरा गांधी द्वारा "गरिबी हटाओ" का नारा दिया गया था.

Answered by bhatiamona
0

Answer:

चौथी पंचवर्षीय योजना के तहत ‘बोकारो इस्पात संयंत्र’ स्थापित किया गया था। ये भारत का सबसे बड़ा लौह इस्पात संयंत्र था।

विशाखापट्टनम, सेलम तथा विजयनगर में इस्पात के अन्य प्रमुख संयंत्र हैं।

भारत में लोहा इस्पात उद्योग की स्थापना कुल्टी में हुई। लेकिन इसके बाद 1907 में साकंची में टिस्को (TISCO) की स्थापना हुई।1909 में हीरापुर में तथा 1937 में बर्नपुर में भी इस्पात उद्योग के कारखाने स्थापित किये गये। भारत में पंचवर्षीय योजनाओं के तहत दुर्गापुर, भिलाई, राउरकेला आदि में इस्पात के कारखाने स्थापित किए गए।

भारत में इस्पात उद्योग की प्राचीन परंपरा रही है और अनेक ऐसे प्रमाण मिलते हैं कि भारत में इस्पात का विकास प्राचीन काल से ही हो गया था। भारत की राजधानी दिल्ली की महरौली नामक जगह पर स्थित लौह स्तंभ इस बात का प्रमाण है।

देश के सकल घरेलू भादो में इस्पात उद्योग का लगभग 2% योगदान है। इस्पात उद्योग के क्षेत्र में छह लाख से अधिक लोग कार्यरत हैं।

Similar questions