Teji se badhti jansankhya aur Ghani Abadi wale Jagah Ho ke aaspaas Parko Ka Hona Kyon jaruri hai
Answers
Answer:
तेजी से बढ़ती जनसंख्या और घनी आबादी के बीच पार्कों का होना जरूरी है। क्योंकि घनी आबादी होने के कारण जगह की सघनता कम हो जाती है और कम जगह में आबादी का घनत्व ज्यादा हो जाता है। ऐसी स्थिति में लोगों को स्वच्छ हवा एवं स्वच्छ वातावरण की कमी हो जाती है। यदि उनके आसपास पार्क रहेंगे तो वह कुछ समय पार्क में रहकर अपने स्वास्थ्य संबंधी व्यायाम आदि प्रक्रियाओं को कर सकते हैं।
स्वच्छ हवा का लाभ उठा सकते हैं। घनी आबादी वाले शहरों में जगह के अभाव के कारण लोगों को व्यायाम आदि करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती। क्योंकि उनके घर छोटे होते हैं या फिर संकरी जगह पर होते हैं। इस कारण उन तक पर्याप्त स्वच्छ हवा व प्रकाश आदि नहीं पहुंच पाता। ऐसी स्थिति में यदि आसपास पार्क रहेंगे तो वह अपनी इस कमी को पार्कों में जाकर पूरा कर सकते हैं। इसलिए घनी आबादी वाली जगहों पर और तेजी से बढ़ती जनसंख्या के बीच पार्कों का होना अति आवश्यक है।
पार्क व्यायाम और स्वास्थ्य संबंधी क्रियाओं के अलावा मनोरंजन एवं खेलकूद तथा सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बन जाते हैं। इससे आसपास के रहने वाले लोगों को में एक दूसरे को जानने समझने का अवसर मिलता है। बहुत सी जगह पर ऐसे पार्क होते हैं जहां पर अक्सर उस क्षेत्र के लोगों की सामाजिक गतिविधियां होती रहती है लोगों के आपस में मेल मिलाप के कार्यक्रम आदि होते रहते हैं। इसलिए पार्क रहेंगे आसपास के क्षेत्रों के लोगों में सामाजिक सौहार्द भी बढ़ेगा।