Social Sciences, asked by ufjvkh5658, 1 year ago

सकल घरेलू उत्पाद में इस्पात क्षेत्र का क्या योगदान है? इस क्षेत्र में कितने लोग कार्य करते हैं?

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

देश के सकल घरेलू भादो में इस्पात उद्योग का लगभग 2% योगदान है। इस्पात उद्योग के क्षेत्र में छह लाख से अधिक लोग कार्यरत हैं।

भारत में इस्पात उद्योग की प्राचीन परंपरा रही है और अनेक ऐसे प्रमाण मिलते हैं कि भारत में इस्पात का विकास प्राचीन काल से ही हो गया था। भारत की राजधानी दिल्ली की महरौली नामक जगह पर स्थित लौह स्तंभ इस बात का प्रमाण है। भारत में लोहा इस्पात उद्योग की स्थापना कुल्टी में हुई। लेकिन इसके बाद 1907 में साकंची में टिस्को (TISCO) नाम से पहला लौह इस्पात कारखाने की स्थापना हुई।

1909 में हीरापुर में तथा 1937 में बर्नपुर में भी इस्पात उद्योग के काखाने स्थापित किये गये। भारत में पंचवर्षीय योजनाओं के तहत दुर्गापुर, भिलाई, राउरकेला आदि में इस्पात के कारखाने स्थापित किए गए। बाद में चौथी पंचवर्षीय योजना के तहत बोकारो इस्पात संयंत्र स्थापित किया गया। विशाखापट्टनम, सेलम तथा विजयनगर में इस्पात के अन्य प्रमुख संयंत्र हैं।

Answered by Anonymous
0

Explanation:

Hemant Singh. भारत के सकल घरेलू उत्पाद में सेवा क्षेत्र का योगदान सबसे अधिक है. वर्तमान में भारतीय अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र का 53.66% योगदान है. दूसरे स्थान पर औद्योगिक क्षेत्र का योगदान है जो कि जीडीपी में लगभग 31% योगदान देता है.

Similar questions