Hindi, asked by aditiranjan2820, 1 year ago

can anyone of you give me a poem on importance of soil in Hindi...pls help me out ...the poem should be anonymous ....

Answers

Answered by Anonymous
11
जीवन का आधार ये मिट्टी
ऊर्जा का संचार ये मिट्टी।

छाती पर सब वहन है करती
देश का दुलार ये मिट्टी।

सरदी गरमी हो या वर्षा
खुशियो की बौछार ये मिट्टी।

अन्न फूल फल से है संजोयी
कृषकों का त्यौहार है मिट्टी।

खनिज रत्न सब छुपे हैं इसमें
कुम्हारों का सहार ये मिट्टी।

बड़े बड़े वीर इस पर जन्मे
शहीदों पे न्योछार ये मिट्टी।

राम कृष्ण भी इस धरती के
बड़े बड़े संस्कार ये मिट्टी।

प्रलय अकाल भूकंप दिखाकर
देती हाहाकार ये मिट्टी।

रक्षा करें सब इस धरती की
करे शपथ हुंकार ये मिट्टी।

जन्मे इसकी कोख में हम सब
मरण गोद उपसंहार ये मिट्टी।


aditiranjan2820: this is copied
aditiranjan2820: ik
Similar questions