Science, asked by Franklin4013, 1 year ago

चरागाह क्या है और ये मधु उत्पादन से कैसे संबंधित है ?

Answers

Answered by RakeshPateL555
7
<b>____________♦♦♥♦♦____________

\huge\mathfrak\purple{\:\:\:\:\:\:\:\:hello\:\:\:mate}

<b>____________♦♦♥♦♦____________
\tt{\pink{\huge{here\:is\:your\:answer}}}
<b>____________♦♦♥♦♦____________

मधुमक्खियाँ जिन स्थानों पर मधु एकत्र करती है उसे मधुमक्खी का चारागाह कहते हैं। मधुमक्खियाँ फूलों से मरकन्द और पराग एकत्र करती हैं। चारागाह की पर्याप्त उपलब्धता भी मधु के स्वाद को निर्धारित करती है। 

<b>____________♦♦☺♦♦____________

\sf\purple{By-\:\:\:RAKESH\:\:PATEL}

\mathbb{\red{\huge{\:\:\:\:\:THANK\: YOU}}}
<b>________▶▶▶⭐⭐⭐◀◀◀________
Answered by nikitasingh79
7

उत्तर:  

चरागाह पशुओं के लिए चराई स्थल होता है। मधुमक्खियों के चारागाह में विभिन्न प्रकार के पुष्पी पौधे जैसे आम ,नारियल, बादाम, इमली ,बेर, लीची, कपास, शीशम, काॅफी, अमरूद , सूरजमुखी इत्यादि शामिल होते हैं। अतः मकरंद और  पराग संग्रहण की सुविधा के लिए मधु वाटिका के आसपास पुष्पित होने वाले वनस्पतियां होनी चाहिए।

शहद की क्वालिटी और स्वाद, मकरंद और  पराग संग्रहण के लिए उपलब्ध वनस्पतियों , चरागाहों पर निर्भर होता है। चरागाह भौगोलिक क्षेत्रों या स्थितियों के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं जो पहाड़ो से मैदानों तक और एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र तक हो सकते हैं इसलिए चरागाह शहद के क्वालिटी और स्वाद के लिए उत्तरदाई होता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

Similar questions