History, asked by Madhviarora8302, 1 year ago

चरखे को राष्ट्रवाद का प्रतीक क्यों चुना गया?

Answers

Answered by kamalraja8786
5

Answer:

चरखे को राष्ट्रवाद का प्रतीक इसलिए चुना गया क्योंकि यह जन सामान्य से संबंधित था और स्वदेशी व आर्थिक प्रगति का प्रतीक था। गाँधीजी जी स्वयं प्रतिदिन अपना कुछ समय चरखा चलाने में व्यतीत किया करते थे

Explanation:

महात्मा गाँधी मशीनीकरण के विरुद्ध थे उनका मन्ना था की मशीनों ने मानव को गुलाम बनाकर श्रीमकों के हाथों से काम और रोजगार छीन लिया है।

चरखा एक देशी वस्तु थी जो गाँधी जी को प्रिय थी। इसलिए उनहोंने चरखे को राष्ट्रवाद के प्रतीक के रूप में चुना।

उन्होंने मशीनों की आलोचना की और चरखे को ऐसे मानव समाज के प्रतीक के रूप में देखा जिसमें मशीनों की आलोचना की अधिक महत्व नहीं दिया जायेगा।

गाँधी जी के अनुसार भारत एक गरीब देश है। चरखा गरीबों को एक पूरक आमदनी प्रदान करेगा जिससे वे स्वावलंबी बनेंगे और गरीबी तथा बेरोजगारी से उन्हें छुटकारा मिलेगा।

महात्मा गाँधी मानते थे की मशीनों से श्रम बचाकर लोगों को मोत के मुंह में ढकेलना या उन्हें बेरोजगार करके सड़क पर फेंकने के बराबर हैं। चरख धन के केन्द्रीकरण को रोकने में भी सहायक है।

Answered by shishir303
0

चरखे को राष्ट्रवाद का प्रतीक इसलिए चुना गया, क्योंकि यह स्वदेशी एवं जन साधारण से जुड़ा हुआ था। गांधीजी शारीरिक श्रम के हिमायती थे। वह आधुनिक मशीनों के विरुद्ध थे और उनके अनुसार आधुनिक युग में मशीनों ने मानव को श्रमविहीन बना दिया है। मानव शारीरिक श्रम कम करने लगा है और इसके साथ ही गरीबों से उनका रोजगार छिनता जा रहा है। गाँधी जी स्वयं दिन में कुछ समय चरखा अवश्य चलाते थे। वे चरखे को स्वाभिमान एवं स्वावलंबी होने से जोड़ते थे। अपने सहयोगियों को भी चरखा चलाने के लिए प्रोत्साहित करते थे।  

गाँधी जी के अनुसार चरखा भारतीय गौरव को पुनः जीवित करेगा और जनता को स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित करेगा। वह चरखा द्वारा मानसिक श्रम एवं शारीरिक श्रम के बीच के भेद को मिटाने मिटाना चाहते थे। मशीनरी के एक सीमित उपयोग के पक्षधर थे। वह मानव की मशीनों पर पूरी तरह निर्भरता के विरुद्ध थे।

चरखे द्वारा वह जनता में स्वदेशी की भावना को जगाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने चरखा को राष्ट्रवाद का प्रतीक चुना ताकि वह चरखे द्वारा लोगों में स्वाभिमान एवं स्वावलंबी होने का भाव जगा सकें।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

“महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आंदोलन” पाठ के अन्य प्रश्नों के उत्तर जानने हेतु नीचे दिये लिंक्स पर क्लिक करें...

गाँधी ने खुद को आम लोगों जैसा दिखाने के लिए क्या किया?

https://brainly.in/question/15469145

किसान महात्मा गाँधी को किस तरह देखते थे?

https://brainly.in/question/15469142

नमक कानून स्वतंत्रता संघर्ष का महत्त्वपूर्ण मुद्दा क्यों बन गया था?

https://brainly.in/question/15469172

राष्ट्रीय आंदोलन के अध्ययन के लिए अख़बार महत्त्वपूर्ण स्रोत क्यों हैं?

https://brainly.in/question/15469147

असहयोग आंदोलन एक तरह का प्रतिरोध कैसे था?

https://brainly.in/question/15469175

गोल मेज सम्मेलन में हुई वार्ता से कोई नतीजा क्यों नहीं निकल पाया?

https://brainly.in/question/15469150

महात्मा गाँधी ने राष्ट्रीय आंदोलन के स्वरूप को किस तरह बदल डाला?

https://brainly.in/question/15469146

निजी पत्रों और आत्मकथाओं से किसी व्यक्ति के बारे में क्या पता चलता है? ये स्रोत सरकारी ब्योरों से किस तरह भिन्न होते हैं?

https://brainly.in/question/15469180

मानचित्र कार्य-दाण्डी मार्च के मार्ग का पता लगाइए। गुजरात के नक्शे पर इस । यात्रा के मार्ग को चिह्नित कीजिए और उस पर पड़ने वाले मुख्य शहरों व गाँवों को चिह्नित कीजिए।

https://brainly.in/question/15469153

Similar questions