History, asked by birthday642, 11 months ago

महात्मा गाँधी ने खुद को आम लोगों जैसा दिखाने के लिए क्या किया?

Answers

Answered by shishir303
0

महात्मा गांधी निःसंदेह आम लोगों के प्रतिनिधि  उन्होंने स्वयं को आम लोगों जैसा देखने के लिए अनेक तरह की युक्तियां अपनाईं...

  • महात्मा गांधी हमेशा सामान जन की भाषा का उपयोग करते थे और आम लोगों की तरह ही सूती वस्त्र पहनते थे। उनकी वेशभूषा कोई विशिष्ट वेशभूषा नहीं थी। वे केवल एक साधारण सी धोती पहनते थे, जोकि उनके स्वयं के द्वारा काते गये सूत से बनी होती थी। जबकि अन्य कई नेताओं की वेशभूषा सूट अथवा बंद गले जैसे कोट आदि से सुसज्जित होती थी।  
  • वह प्रतिदिन थोड़ी समय को चरखा अवश्य चलाया करते थे। जबकि उस समय भारतीय समाज में  ऊँची जाति के लोग सूत की कताई यानी चरखा चलाने को अच्छा काम नहीं समझते थे।  
  • गांधीजी के मन में जनसामान्य के प्रति कोमलता और सहानुभूति पूर्ण भाव रहता था। उनकी जीवनशैली एकदम सामान्य थी और वह अपना काम स्वयं अपने हाथों से करने का प्रयत्न करते थे।  
  • 1921 में दक्षिण भारत की यात्रा के दौरान अपना उन्होंने अपना सिर भी मुंडा लिया था। उन्होंन अम जनजीवन को समझने के लिये 1916 में सारे देश का भ्रमण किया और 1916 में बनारस हिंदु विश्वविद्यालय में अपना पहला भाषण दिया था।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

“महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आंदोलन” पाठ के अन्य प्रश्नों के उत्तर जानने हेतु नीचे दिये लिंक्स पर क्लिक करें...

किसान महात्मा गाँधी को किस तरह देखते थे?

https://brainly.in/question/15469142

नमक कानून स्वतंत्रता संघर्ष का महत्त्वपूर्ण मुद्दा क्यों बन गया था?

https://brainly.in/question/15469172

राष्ट्रीय आंदोलन के अध्ययन के लिए अख़बार महत्त्वपूर्ण स्रोत क्यों हैं?

https://brainly.in/question/15469147

चरखे को राष्ट्रवाद का प्रतीक क्यों चुना गया?

https://brainly.in/question/15469144

असहयोग आंदोलन एक तरह का प्रतिरोध कैसे था?

https://brainly.in/question/15469175

गोलमेज सम्मेलन में हुई वार्ता से कोई नतीजा क्यों नहीं निकल पाया?

https://brainly.in/question/15469150

महात्मा गाँधी ने राष्ट्रीय आंदोलन के स्वरूप को किस तरह बदल डाला?

https://brainly.in/question/15469146

निजी पत्रों और आत्मकथाओं से किसी व्यक्ति के बारे में क्या पता चलता है? ये स्रोत सरकारी ब्योरों से किस तरह भिन्न होते हैं?

https://brainly.in/question/15469180

मानचित्र कार्य-दाण्डी मार्च के मार्ग का पता लगाइए। गुजरात के नक्शे पर इस । यात्रा के मार्ग को चिह्नित कीजिए और उस पर पड़ने वाले मुख्य शहरों व गाँवों को चिह्नित कीजिए।

https://brainly.in/question/15469153

Similar questions