Hindi, asked by bharadawaj21, 1 year ago

Christmas Cake ingredients in Hindi​

Answers

Answered by Anonymous
2

Explanation:

Christmas Cake Recipe in Hindi लाए हैं। केक Cake बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आता है। और अगर बात क्रिसमस स्‍पेशल केक Christmas Special Cake की हो, तो फिर भला कौन इनकार कर सकता है। क्रिसमस केक Christmas Cake फ्रूट केक Fruit Cake से भी टेस्‍टी होता है। तो लीजिए आप भी क्रिसमस केक बनाने की विधि नोट करिए और इस वीकेंड यह केक बनाने की रेसिपी Cake Banane Ki Recipe जरूर ट्राई करिए। हमें विश्वास है कि क्रिसमस केक रेसिपी Christmas Cake Recipe in Hindi आपको अवश्य पसंद आएगी।

Read- Eggless Fruit and Nut Cake Recipe

क्रिसमस केक बनाने की विधि

Servings: 4 person

Time: 140min

Difficulty: Medium

क्रिसमस स्‍पेशल केक Christmas Special Cake बनाने की आसान रेसिपी।

Read- 25 Indian Sweets Recipes in Hindi

आवश्यक सामग्री : Christmas Cake Ingredients

मैदा_Flour – 250 ग्राम,

ग्लेस चेरी_Glace cherries – 150 ग्राम,

डार्क ब्राउन शूगर_Dark brown sugar – 200 ग्राम,

सफेद मक्खन_White butter – 200 ग्राम,

सूखे मेवे_Dry fruits – 250 ग्राम,

मार्मलेड_Marmalade – 100 ग्राम,

अंडे_Egg – 04 नग,

ब्रैंडी_Brandy – 05 बड़े चम्मच (इच्छानुसार),

शक्कर की चाशनी_Sugar syrup – 02 बड़े चम्मच,

Read- Cooker Cake Recipe in Hindi

दालचीनी पाउडर_Cinnamon powder – 1/2 छोटा चम्मच,

वनीला एसेंस_Vanilla essence – 1/4 छोटा चम्मच,

नमक_Salt – 1/4 छोटा चम्मच/स्वादानुसार।

केक सजाने के लिए-

मार्जपेन_Marzipan – 200 ग्राम,

बारीक शक्कर_icing sugar – 50 ग्राम (छनी हुई),

ऐपल जैम_Apple jam – 03 बड़े चम्मच,

नींबू का रस_Lemon juice – 01 बड़ा चम्मच।

Read- 71 Winter Recipes in Hindi

क्रिसमस केक बनाने की विधि : How to Make Christmas Cake

क्रिसमस केक रेसिपी Christmas Cake Recipe in Hindi के लिये सबसे पहले मैदा को एक बड़े बाउल में छान लें। फिर उसमें दालचीनी पाउडर, मक्खन व चीनी मिला कर फेंट लें।

इसके बाद चाशनी, मार्मलेड व वनीला एसेंस डालें और तब तक फेटें, जब तक कि मिश्रण फूल न जाए। मिश्रण के फेंटने के बाद उसमें अंडे और आधे मेवे डालें और एक बार पुन: हल्का सा फेंट लें।

अब ओवन को 150 से0 पर गर्म करें। जब तक ओवन गर्म हो रहा है, केक के बर्तन में नीचे की सतह पर व चारों ओर बेकिंग पेपर लगा दें।

Answered by snehaldeshmukh58
4

Answer:

Christmas Cake Ingredients

मैदा_Flour – 250 ग्राम,

ग्लेस चेरी_Glace cherries – 150 ग्राम,

डार्क ब्राउन शूगर_Dark brown sugar – 200 ग्राम,

सफेद मक्खन_White butter – 200 ग्राम,

सूखे मेवे_Dry fruits – 250 ग्राम,

मार्मलेड_Marmalade – 100 ग्राम,

अंडे_Egg – 04 नग,

ब्रैंडी_Brandy – 05 बड़े चम्मच (इच्छानुसार),

शक्कर की चाशनी_Sugar syrup – 02 बड़े चम्मच,

Read- Cooker Cake Recipe in Hindi

दालचीनी पाउडर_Cinnamon powder – 1/2 छोटा चम्मच,

वनीला एसेंस_Vanilla essence – 1/4 छोटा चम्मच,

नमक_Salt – 1/4 छोटा चम्मच/स्वादानुसार।

केक सजाने के लिए-

मार्जपेन_Marzipan – 200 ग्राम,

बारीक शक्कर_icing sugar – 50 ग्राम (छनी हुई),

ऐपल जैम_Apple jam – 03 बड़े चम्मच,

नींबू का रस_Lemon juice – 01 बड़ा चम्मच।

Explanation:

क्रिसमस केक रेसिपी Christmas Cake Recipe in Hindi के लिये सबसे पहले मैदा को एक बड़े बाउल में छान लें। फिर उसमें दालचीनी पाउडर, मक्खन व चीनी मिला कर फेंट लें।

इसके बाद चाशनी, मार्मलेड व वनीला एसेंस डालें और तब तक फेटें, जब तक कि मिश्रण फूल न जाए। मिश्रण के फेंटने के बाद उसमें अंडे और आधे मेवे डालें और एक बार पुन: हल्का सा फेंट लें।

अब ओवन को 150 से0 पर गर्म करें। जब तक ओवन गर्म हो रहा है, केक के बर्तन में नीचे की सतह पर व चारों ओर बेकिंग पेपर लगा दें।

इसके बाद केक के मिश्रण को बर्तन में डाल दें। अब केक के बर्तन को ओवन में रख दें और 02 घंटे तक बेक करें। (बीच में एक-दो बार केक को निकाल कर देखते भी रहें)।

बेक करने के बाद केक को बाहर निकालें और चाकू को उसमें गड़ा कर देखें। अगर चाकू में केक चिपकता है, तो इसका मतलब है कि केक अभी पूरी तरह से बेक नहीं हुआ है। ऐसी दशा में फिर उसे 20 मिनट के लिए बेक कर लें।

अगर केक पूरी तरह से बेक हो गया है, तो उसे खुले में रख दें और ठंडा हो जाने दें। ठंडा होने पर केक में चाकू की सहायता से कुछ छेद करें और उनमें ब्रैंडी भर दें। उसके बाद केक को प्लेट में निकाल लें।

इसके बाद केक पर मेवे लगाकर ऊपर से आइसिंग शुगर छिड़कें। फिर चाकू की सहायता से चारों ओर ऐपल जैम लगाएं। उसके बाद मार्जपेन की कोटिंग करें और ऊपर से नींबू का रस छिड़क दें।

लीजिए क्रिसमस केक बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई। अब आपका क्रिसमस स्‍पेशल केक Christmas Special Cake तैयार है। इसे चाकू की सहायता से छोटे-छोटे पीस में काटें और सर्व करें।

साथ ही आप हमारी पॉपुलर एगलेस आटा केक, मिल्‍क केक, एगलेस बादाम केक, मैंगो केक, एगलेस बादाम केक रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Christmas Cake Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।

Similar questions