डिफरेंस बिटवीन गुरुकुल सिस्टम ऑफ़ एजुकेशन एंड मॉडर्न सिस्टम आफ एजुकेशन
Answers
Answered by
0
गुरुकुल सिस्टम ऑफ एजकेशन
- गुरुकुल में छात्र गुरुकुल में ही रहता था ।
- गुरुकुल में एक विशेष प्रकार का गेरुआ वस्त्र पहना जाता था।
- गुरुकुल में शिक्षा एवं दीक्षा दोनों ही दी जाती थी।
- गुरुकुल के समय छात्र को गुरुकुल में ही रहना पड़ता था वह परिवार से तब तक दूर रहता था जब तक उसकी शिक्षा एवं दीक्षा पूरी ना हो जाए।
- गुरुकुल के समय आज कल की तरह ट्यूशन नहीं थी छात्र को गुरुकुल में रहकर ही शिक्षा लेनी होती थी।
- गुरुकुल में केवल उच्च श्रेणी के लोगो को ही शिक्षा एवं दीक्षा दी जाती थी।
- शिष्य पूर्णतः गुरु के प्रति समर्पित होता था तथा उनके बीच धन का लोभ नहीं था।
- गुरुकुल राजा के अधीन होता था गुरुकुल की पूरी जिम्मेदारी राजा के ऊपर होती थी।
मॉडर्न सिस्टम ऑफ एजुकेशन
- मॉडर्न स्कूल में छात्र 7-8 घंटो के लिए स्कूल जाता है।
- तथा गुरुकुल की नकल करके सभी विद्यालय अपनी अलग अलग यूनिफॉर्म चलाते हैं।
- स्कूल में केवल शिक्षा ही दी जाती है दीक्षा नहीं।
- मॉडर्न स्कूल में छात्र को विद्यालय में नहीं रहना पड़ता है। वह घर पर ही रहता है।
- और आज कल तो अध्यापक जगह जगह अपनी ट्यूशन तथा विद्यालय खोल कर बैठ गए हैं।
- विद्यालय में किसी भी श्रेणी का विद्यार्थी शिक्षा ले सकता है।
- आज कल शिष्य शिक्षक के प्रति ही समर्पित नहीं होता है। वह चाहे तो ट्यूशन भी जा सकता है।
- विद्यालय प्रिंसिपल तथा मैनेजर के ऊपर समर्पित होता है।
Similar questions
Math,
2 months ago
English,
2 months ago
Social Sciences,
2 months ago
Hindi,
10 months ago
Hindi,
10 months ago