Hindi, asked by rinogeorgeal2751, 11 months ago

निम्नलिखित मुहावरों का वाक्य में प्रयोग करें जिससे उनका अर्थ स्पष्ट हो जाए I
(क) जिगर के टुकड़े - टुकड़े होना (ख) जी तोड़ मेहनत करना
(ग) ऐरा गैरा नत्थू खैरा (घ) तैनात कर देना

Answers

Answered by Anonymous
2

निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ सहित वाक्य में प्रयोग :-

) जिगर के टुकड़े - टुकड़े होना

  • अर्थ :- अर्थात् दिल का टूट जाना, निराश होना ,दुःखी

होना ।

  • वाक्य में प्रयोग :-

परीक्षा में मेरा दोस्त मझसे ज्यादा अंक हासिल किया

इससे मेरे जिगर के टुकड़े - टुकड़े हो गए ।

ख ) जी तोड़ मेहनत करना

  • अर्थ : बहुत मन लगाकर मेहनत करना , परिश्रम करना।
  • वाक्य में प्रयोग :-

मैं परीक्षा में अच्छे अंक लाने हेतु जी तोड़ मेहनत कर

रहा हूं

ग ) ऐरा गैरा नत्थू खैरा

  • अर्थ :- व्यर्थ , आलसी , बेकार स्वभाव का व्यक्ति ।
  • वाक्य में प्रयोग :-

पता नहीं कौन ऐरा गैरा नत्थू खैरा बुद्धिजीवियों के

सम्मेलन में आ जाते है ।

घ ) तैनात कर देना

  • अर्थ :- किसी को कार्य पर लगाना , किसी को कार्य देना ।
  • वाक्य में प्रयोग :-

सरकार ने पुलिस को चप्पा - चप्पा तैनात कर दिया है ।

Similar questions