desh bhakti poem heart toching in hindi
Answers
Answer:
जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का पग-पग लगता डेरा वो भारत देश है मेरा ये धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला जहाँ हर बालक एक मोहन है और राधा हर एक बाला जहाँ सूरज सबसे पहले आ कर डाले अपना फेरा वो भारत देश है मेरा अलबेलों की इस धरती के त्योहार भी हैं अलबेले कहीं दीवाली की जगमग है कहीं हैं होली के मेले जहाँ राग रंग और हँसी खुशी का चारों ओर है घेरा वो भारत देश है मेरा जब आसमान से बातें करते मंदिर और शिवाले जहाँ किसी नगर में किसी द्वार पर कोई न ताला डाले प्रेम की बंसी जहाँ बजाता है ये शाम सवेरा वो भारत देश है मेरा....
Explanation:
hope you like it..
Ham hoge kamyab, ham hoge kamyab, ham hoge kamyab eak din.. Man me hai viswas, pura hai viswas, ham hoge kamyab eak din..
Hogi shanti Charo aur, hogi shanti Charo aur, hogi shanti Charo aur eak din.. Man me hai viswas pura hai viswas ham hoge kamyab eak din..
Ham chalege sath sath, ham chalege sath sath,ham chalege sath sath eak din.. Man me hai viswas pura hai viswas ham hoge kamyab eak din..